नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “20 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs

, Daily Current Affairs, Gk Today, 20 March Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.
Q.1) हाल ही में कबड्डी विश्व कप 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
A) भारत
B) ईरान
C) बांग्लादेश
D) इंग्लैंड
Ans इंग्लैंड
Q.2) देवेंद्र प्रधान जिनका हाल ही में निधन हुआ है किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
A) खेल
B) राजनीति
C) विज्ञान और तकनीक
D) सिनेमा
Ans राजनीति
Q.3) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2028 लॉस एंजेल्स ओलंपिक खेलों में किस खेल को फिर से शामिल करने की मंजूरी दी है ?
A) कराटे
B) मुक्केबाजी
C) बेसबॉल
D) स्क्वैश
Ans मुक्केबाजी
Q.4) भारत सरकार ने इसरो के किस मिशन को मंजूरी प्रदान की ?
A) चंद्रयान 5
B) मंगलयान 2
C) आदित्य L2
D) बृहस्पति यान
Ans चंद्रयान 5
Q.5) हाल ही में किस देश में आपातकाल की घोषणा की गई है ?
A) ब्राज़ील
B) अर्जेंटीना
C) चिली
D) पेरू
Ans पेरू
Q.6) हाल ही में हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए महामारी की तैयारी पर क्वॉड कार्यशाला की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है ?
A) जापान
B) ऑस्ट्रेलिया
C) अमेरिका
D) भारत
Ans भारत
Q.7) मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज का भारत में पहला मंदिर कहां बनाया गया ?
A) पुणे महाराष्ट्र
B) कोल्हापुर महाराष्ट्र
C) भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र
D) नासिक महाराष्ट्र
Ans भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र
Q.8) हाल ही में दसवां स्मार्ट सिटीज इंडिया 2025 एक्सपो का आयोजन कहां किया जाएगा ?
A) नई दिल्ली
B) मुंबई
C) बेंगलुरू
D) हैदराबाद
Ans नई दिल्ली
Q.9) Truth Social नाम का Social Media Platform किसके द्वारा लाया गया है ?
A) एलन मस्क
B) डोनाल्ड ट्रंप
C) मार्क जुकरबर्ग
D) सुंदर पिचाई
Ans डोनाल्ड ट्रंप
Q.10) हाल ही में राजीव युवा विकास योजना किस राज्य में शुरू की गई ?
A) छत्तीसगढ़
B) तेलंगाना
C) राजस्थान
D) आंध्र प्रदेश
Ans तेलंगाना
Q.11) हाल ही में H7N9 बर्ड फ्लू के मामले किस देश में सामने आए हैं ?
A) जापान
B) कनाडा
C) संयुक्त राज्य अमेरिका
D) चीन
Ans संयुक्त राज्य अमेरिका
Q.12) हाल ही मे सेमी क्रायोजेनिक इंजन SE2000 का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने लिया है ?
A) DRDO
B) ISRO
C) NASA
D) SPACE-X
Ans ISRO
Q.13) हाल ही में अस्त्र एमके- lll मिसाइल का नाम बदलकर क्या किया गया है ?
A) पिनाका
B) त्रिशूल
C) गांडीव
D) वज्र
Ans गांडीव
Q.14) हाल ही में चर्चा में रहा ‘चाबहार बंदरगाह’ कहां स्थित है ?
A) फारस की खाड़ी
B) अरब सागर
C) बंगाल की खाड़ी
D) ओमान की खाड़ी
Ans ओमान की खाड़ी
Q.15) ‘National Conference on Economics of Competition Law ’ के 10वे संस्करण का आयोजन किसके द्वारा किया गया ?
A) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
B) भारतीय रिजर्व बैंक
C) नीति आयोग
D) वित्त मंत्रालय
Ans भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
Q.16) ‘बीटिंग द रिट्रीट’ आधिकारिक तौर पर भारत के किस राष्ट्रीय उत्सव की समाप्ति को दर्शाता हैं ?
A) गांधी जयंती
B) संविधान दिवस
C) स्वतंत्रता दिवस
D) गणतंत्र दिवस
Ans गणतंत्र दिवस
Q.17) नौरोज किस धर्म के नववर्ष के रूप में मनाया जाता है ?
A) इस्लाम
B) पारसी धर्म
C) हिंदू धर्म
D) बौद्ध धर्म
Ans पारसी धर्म
Q.18) हाल ही मे यूनेस्को की संभावित विरासत सूची में शामिल किए गए कांगेर वैली नेशनल पार्क का संबंध किससे है ?
A) छत्तीसगढ़
B) ओडिशा
C) झारखंड
D) उत्तरप्रदेश
Ans छत्तीसगढ़
Q.19) हाल ही मे भारत किस शहर में FDI (Foreign Direct Investment – प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ) का शीर्ष स्त्रोत बना है ?
A) कोलंबो
B) दुबई
C) काठमांडू
D) रियाद
Ans Dubai (UAE)
Q.20) हाल ही में रक्षा मंत्रालय (MOD) ने अश्विनी रडार के लिए ₹2,906 करोड़ का समझौता किसके साथ किया है ?
A) Defence Research and Development Organization
B) Bharat Electronics Limited (BEL)
C) Hindustan Aeronautics Limited (HAL)
D)Tata Advanced Systems
Ans Bharat Electronics Limited (BEL)
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS Current Affairs
- Aaj ka Current Affairs – 20 March 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 20 March 2025 | Top News & GK Updates
- 20 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर