नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “21 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs, Daily Current Affairs, Gk Today, 21 March Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.
Q.1 ) हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शहरी लॉजिस्टिक्स सेवा शुरू करने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
A) DHL
B) Blue Dart
C) India Post
D) FedEx
Ans Blue Dart
Q.2) निम्न में से किस स्थान पर भारत का पहला सार्वजनिक निजी भागीदारी (Public-Private Partnership -PPP ) ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट शुरू किया जाएगा ?
A) इंदौर
B) नई दिल्ली
C) कानपुर
D) नासिक
Ans इंदौर
Q.3) हाल ही में Sunita Williams और Buch Bilmor 9 महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद पृथ्वी पर क्रू -9 कैप्सूल की सहायता से लौटे हैं इस कैप्सूल का संबंध किससे है ?
A) ब्लू ओरिजन
B) बोइंग
C) स्पेस -X
D) वर्जिन गैलेटिक
Ans Space – X
Q.4) हाल ही में दिवंगत केके कोचु का संबंध किससे है ?
A) तामिलनाडु
B) केरल
C) कर्नाटक
D) आंध्रप्रदेश
Ans केरल
Q.5) हाल ही में एशियन फिल्म अवार्ड 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है ?
A) ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट
B) लापता लेडीज
C) भूल भुलैया 3
D) आर्टिकल 370
Ans ऑल भी इमेजिन ऐज लाइट
Q.6) भारत और किस देश के बीच 23वां वरुण सैन्य अभ्यास शुरू किया गया ?
A) फ्रांस
B) जापान
C) इंग्लैंड
D) श्रीलंका
Ans फ्रांस
Q.7) हाल ही में जारी खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का शुभंकर क्या है ?
A) आशा
B) प्रेरणा
C) विजय
D) उज्ज्वला
Ans उज्ज्वला
Q.8) हाल ही में लंबी दूरी की धावक अर्चना जाधव पर डोपिंग उल्लंघन के कारण कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है ?
A) 2 साल
B) 3 साल
C) 4 साल
D) 5 साल
Ans 4 साल
Q.9) हाल ही में लोकसभा सचिवालय ने संसद एआई समाधान के विकास के लिए किस मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
A) रक्षा मंत्रालय
B) ग्रह मंत्रालय
C) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D) शिक्षा मंत्रालय
Ans इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Q.10) निम्न में से किसे परिहार्य अंधेपन से लड़ने के लिए विजन 2020 इंडिया का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया है ?
A) नेहा कपूर
B) कृष्णमाचारी श्रीकांत
C) विद्या बालन
D) सायना नेहवाल
Ans कृष्णमाचारी श्रीकांत
Q.11) हाल ही में किस राज्य के सभी नगर निगमों को सौर शहरों में बदल जाएगा ?
A) गुजरात
B) उत्तरप्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु
Ans उत्तरप्रदेश
Q.12) छठ पूजा निम्नलिखित में से किस भगवान को समर्पित है ?
A) शिव
B) सूर्यदेव
C) कृष्ण
D) राम
Ans सूर्यदेव
Q.13) हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक सींग वाले गैंडों की संख्या कितनी हो गई है ?
A) 410
B) 392
C) 350
D) 375
Ans 392
Q.14) हाल ही में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘राजीव युवा विकासम योजना’ किसने प्रारंभ की है ?
A) तेलंगाना
B) आंध्रप्रदेश
C) केरल
D) तमिलनाडु
Ans तेलंगाना
Q.15) हाल ही में मानव कोरोनावायरस ‘HKU1′ का मामला कहां दर्ज हुआ है ?
A) कोच्चि
B) चेन्नई
C) दिल्ली
D) कोलकाता
Ans कोलकाता
Q.16) निम्न में से किसे हॉल वर्ग पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है ?
A) महिपाल सिंह
B) माया देवी
C) गायत्री चक्रवर्ती
D) मनोहर सिंह यादव
Ans गायत्री चक्रवर्ती
Q.17) संस्कृति मंत्रालय ने निम्न में से किस राज्य में ‘कम्बा रामायण’ को पुनर्जीवित करने के लिए व्यापक पहल शुरू की है ?
A) महाराष्ट्र
B) झारखंड
C) तमिलनाडु
D) उत्तरप्रदेश
Ans तमिलनाडु
Q.18) हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड फ्रिक्स ( GRAND PRIX ) 2025 का खिताब किसने जीता ?
A) चार्ल्स लेक्लर
B) मैक्स वेरस्टापेन
C) लैंडो नॉरिस
D) लुईस हेमिल्टन
Ans लैंडो नॉरिस
Q.19) फिट इंडिया कार्निवल में किसे फिट इंडिया आइकन चुना गया है ?
A) विराट कोहली
B) अक्षय कुमार
C) आयुष्मान खुराना
D) विनेश फोगाट
Ans आयुष्मान खुराना
Q.20) हाल ही में चीन ने किस देश को दूसरी उन्नत हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी दी है ?
A) म्यांमार
B) बांग्लादेश
C) श्रीलंका
D) पाकिस्तान
Ans पाकिस्तान
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 21 March 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 21 March 2025 | Top News & GK Updates
- 21 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर