नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “22 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 22 March Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.
Q.1) हाल ही में विकसित किए गए ”विक्रम 3201 और कल्पना 3201” क्या है ?
A) उपग्रह
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) सुपरकंप्यूटर
D) रोबोट
Ans माइक्रोप्रोसेसर
Q.2) हाल ही में विश्व खुशहाली रैंकिंग 2025 में भारत का कौन सा स्थान मिला है ?
A) 115वा
B) 116वा
C) 117वा
D) 118वा
Ans 118वा
Q.3) हाल ही में आयोजित विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 2025 में भारत ने कितने पदक जीते हैं ?
A) 31
B) 32
C) 33
D) 34
Ans 33
Q.4) निम्न में से किस दिन विश्व गौरैया दिवस ( Goraiya Day)मनाया जाता है ?
A)19 मार्च
B) 20 मार्च
C) 21 मार्च
D) 22 मार्च
Ans 20 मार्च
Q.5) हाल ही में स्केचर्स का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
A) विराट कोहली
B) रोहित शर्मा
C) जसप्रीत बुमराह
D) के एल राहुल
Ans जसप्रीत बुमराह
Q.6) हाल ही में चर्चा में रहे रामनाथ गोयनका का पुरस्कार का संबंध किससे है ?
A) पत्रकारिता
B) खेल
C) संगीत
D) फिल्म
Ans पत्रकारिता
Q.7) हाल ही में उत्तर भारत की पहली परमाणु परियोजना कहां स्थापित की गई ?
A) पंजाब
B) राजस्थान
C) हरियाणा
D) उत्तरप्रदेश
Ans हरियाणा
Q.8) निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली उद्योग आधारित डिजिटल डिटॉक्स पहल ‘बियोंड स्क्रीन’ शुरू की गई है ?
A) उत्तरप्रदेश
B) ओडिशा
C) कर्नाटक
D) असम
Ans कर्नाटक
Q.9) हाल ही में विमोचित पुस्तक ‘लियो द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ चेन्नई सुपर किंग्स’ के लेखक कौन है ?
A) चेतन भगत
B) अमीश त्रिपाठी
C) अरूंधति रॉ
D) पी एस. रमन
Ans पी. एस. रमन
Q.10) हाल ही में ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ‘महाटेक’ स्थापित करने की घोषणा किसने की है ?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) राजस्थान
Ans महाराष्ट्र
Q.11) हाल ही में 18वीं एशियाई फिल्म पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे दिया गया है ?
A) आलिया भट्ट
B) कोंकणा सेन शर्मा
C) दीपिका पादुकोण
D) शहाना गोस्वामी
Ans शहाना गोस्वामी
Q.12) महिलाओं की सुरक्षा के लिए निम्न में से किसके द्वारा छेड़छाड़ से निपटने के लिए ‘शिष्टाचार दस्ता’ नामक पहल शुरू की गई है ?
A) दिल्ली पुलिस
B) बेंगलुरू पुलिस
C) नीति आयोग
D) राजस्थान
Ans दिल्ली पुलिस
Q.13) निम्नलिखित में से कौन सा ‘पंच केदार’ में शामिल नहीं है ?
A) तुंगनाथ
B) रुद्रनाथ
C) कल्पेश्वर
D) जागेश्वर
Ans जागेश्वर
Q.14) हाल ही में दूरसंचार और आईटी क्षेत्र में नवाचार के लिए इनक्यूबेशन प्रोग्राम ‘समर्थ’ किसने लांच किया है ?
A) CERT -IN
B) नीति आयोग
C) IIT दिल्ली
D) C-DOT
Ans C-DOT
Q.15) हाल ही में पारसी नव वर्ष ‘नवरोज’ मनाया गया है, इसे यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत सूची में कब शामिल किया गया है ?
A) वर्ष 2014
B) वर्ष 2015
C) वर्ष 2016
D) वर्ष 2017
Ans वर्ष 2016
Q.16) हाल ही में गंभीर रूप से लुप्तप्राय किलिफिश की नई प्रजाति गोंगोनी वन में खोजी गई है, यह गोंगोनी वन कहां है ?
A) केन्या
B) ब्राजील
C) इक्वाडोर
D) कांगो
Ans केन्या
Q.17) भारत और फ्रांस के बीच ‘वरुण’ नवल एक्सरसाइज के कौन से संस्करण का आयोजन किया जा रहा है ?
A) 18th Edition
B) 20th Edition
C)23th Edition
D) 25th Edition
Ans 23th Edition
Q.18) किस संगठन ने भारत में वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है ?
A) UIDAI
B) Election Commission of India ( ECI)
C) Ministry of Home Affairs
D) NITI aayog
Ans Election Commission of India ( ECI)
Q.19 ) विश्व वानिकी दिवस (Forestry Day)कब मनाया जाता है ?
A) 20 March
B) 21 March
C) 22 April
D) 5 june
Ans 21 March
Q.20) न्यूजीलैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है जिनके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध किया ?
A) जेसिंडा अर्डन ( Jacinda Ardern)
B) क्रिस हिपकिंस ( Chris Hipkins)
C) क्रिस्टोफर लकसन ( Christopher Luxon )
D) स्कॉट मॉरिसन ( Scott Morrison)
Ans क्रिस्टोफर लकसन ( Christopher Luxon )
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 22 March 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 22 March 2025 | Top News & GK Updates
- 22 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर