Today Current Affairs, Current Affairs, आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (28 मार्च 2025)

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

28 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “28 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 28 March Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (28 मार्च 2025)

Q.1) ब्रिक्स के न्यू डेवलेपमेंट बैंक का 9वा सदस्य कौन होगा ?

A) इंडोनेशिया
B) इजराइल
C) मलेशिया
D) सिंगापुर

Ans इंडोनेशिया

Q.2) हाल ही में चर्चा में रहा ‘काला सागर’ निम्न में से किस देश के साथ सबसे लंबी तट रेखा साझा करता है ?

A) रूस
B) तुर्की
C) यूक्रेन
D) रोमानिया

Ans रूस

Q.3) छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिताओं के लिए निम्न में से किसने राष्ट्रीय टास्क फोर्स की स्थापना की है ?

A) सुप्रीम कोर्ट
B) राजस्थान
C) मणिपुर
D) ग्रह मंत्रालय

Ans सुप्रीम कोर्ट

Q.4) बांग्लादेश 2025 में अपनी स्वतंत्रता का जश्न कितने साल का मान रहा है ?

A) 50 साल
B) 54 साल
C) 55 साल
D) 56 साल

Ans 55 साल

Q.5) हाल ही में राजस्थान विधानसभा द्वारा कितने बिलों को प्रवर समिति को भेजा गया है ?

A) 7
B) 3
C) 14
D) 10

Ans 3

Q.6) हाल ही में अंतरिक्ष मलबे से निपटने के लिए बेंगलुरु की दिंगतारा और बेलाट्रिक्स ने किस देश की एस्ट्रोस्केल कंपनी के साथ साझेदारी की है ?

A) USA
B) जापान
C) ब्रिटेन
D) न्यूजीलैंड

Ans जापान

Q.7) हाल ही में चर्चा में रहा देश का पहला त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय कहां प्रारंभ होगा ?

A) पंजाब
B) हरियाणा
C) महाराष्ट्र
D) गुजरात

Ans गुजरात

Q.8) हाल ही में जारी ICC महिला T20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में किस भारतीय महिला बल्लेबाज ने तीसरा स्थान हासिल किया है ?

A) शेफाली वर्मा
B) स्मृति मंधाना
C) हरमनप्रीत कौर
D) जेमिमा रॉड्रिक्स

Ans स्मृति मंधाना

Q.9) हाल ही में चर्चा मे रहा ‘लाइम रोग’ किसके द्वारा होता है ?

A) वायरस
B) बैक्टीरिया
C) फंगस
D) परजीवी

Ans बैक्टीरिया

Q.10) ‘जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता का भविष्य’ विषय पर पहले सागरमाथा संवाद का आयोजन किस देश में किया जाएगा?

A) भारत
B) अमेरिका
C) नेपाल
D) श्रीलंका

Ans नेपाल

Q.11) शिग्मो महोत्सव किस भारतीय राज्य में मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय त्यौहार है ?

A) महाराष्ट्र
B) कर्नाटक
C) गोवा
D) केरल

Ans गोवा

Q.12) राजस्थान का पहला स्टील बर्तन बैंक कहां शुरू किया गया है ?

A) तलवाड़ा, बांसवाड़ा
B) खैराबाद, कोटा
C) हम्मीदगढ़, भीलवाड़ा
D) चौप, जयपुर

Ans खैराबाद, कोटा

Q.13) हाल ही में नीति आयोग का पूर्ण कालिक सदस्य किसे नियुक्त किया गया है ?

A) राजीव गौबा
B) अरविन्द पनगढ़िया
C) वीके सारस्वत
D) अमिताभ कांत

Ans राजीव गौबा

Q.15) निम्न में से किसे संगीत कला निधि पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है ?

A) टी एम कृष्णा
B) नीना प्रसाद
C) आर के श्री रामकुमार
D) रामदास गुप्ता

Ans आर के श्री रामकुमार

Q.16) निम्न में से किसे यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग एशिया के ब्यूरो सदस्य के रूप मेंनियुक्त किया गया है ?

A) योगेश्वर दत्त
B) साक्षी मलिक
C) बृजभूषण सिंह
D) संजय सिंह

Ans संजय सिंह

Q.17) कौन सा देश 2025 में दुनिया का शीर्ष दूध उत्पादक बन गया है ?

A) संयुक्त राज्य अमेरिका
B) चीन
C) भारत
D) ब्राजील

Ans भारत

Q.18) टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत देश में राजस्थान को कौन से स्थान पर रहने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवा
D) पहला

Ans तीसरा

Q.19) राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है ?

A) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
B) राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
C) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
D) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर,
जयपुर

Ans स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

Q.20) हाल ही में 7वें एक्ट ईस्ट बिजनेस शो का उद्घाटन कहां हुआ है ?

A) गुरुग्राम
B) मुंबई
C) शिलांग
D) अगरतला

Ans शिलांग

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 28 March 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 28 March 2025 | Top News & GK Updates
  • 28 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 27 मार्च 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

1 thought on “Today Current Affairs, Current Affairs, आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (28 मार्च 2025)”

Leave a Comment