Today Current Affairs, Current Affairs, आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (29 मार्च 2025)

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

29 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “29 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 29 March Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                              Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (29 मार्च 2025)

Q.1) शंभू महाराज को किस प्रकार के नृत्य के लिए संगीत नाटक अकादमी फिलोशिप प्रदान की गई ?

A) कथक
B) कुचिपुड़ी
C) भरतनाट्यम
D) मणिपुरी

Ans कथक

Q.2) निष्क्रिय सोने को उत्पादन बनाने के लिए किस वर्ष स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (GMS) शुरू की गई थी ?

A) 2012
B) 2015
C) 2018
D) 2020

Ans 2015

Q.3) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि हस्तांतरण कि पहचान आईडी के माध्यम से की जाएगी ?

A) फॉर्मर आईडी
B) किसान क्रेडिट कार्ड
C) आधार कार्ड
D) जन आधार कार्ड

Ans फॉर्मर आईडी

Q.4) हाल ही में किस देश ने फेसबुक पर प्रतिबंध लगाया है ?

A) इंडोनेशिया
B) म्यांमार
C) पापुआ न्यू गिनी
D) फिलीपींस

Ans पापुआ न्यू गिनी

Q.5) किस संगठन की सहायक कंपनी ने भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM)3.0 ऐप लॉन्च किया है ?

A) Reserve Bank of India (RBI)
B) National Informatics Centre (NIC)
C) NPCI BHIM Service Limited (NBSL)
D) State Bank of India (SBI)

Ans NPCI BHIM Service Limited (NBSL)

Q.6) राजस्थान दिवस के उपलक्ष में क्राफ्ट एंड फूड बाजार का शुभारंभ कहां किया गया ?

A) शिल्पग्राम, उदयपुर
B) जवाहर कला केंद्र, जयपुर
C) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
D) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर

Ans जवाहर कला केंद्र, जयपुर

Q.7) भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज ‘पंबन ब्रिज’ जिसकी उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 6 अप्रैल को किया जाएगा, कहां स्थित है ?

A) केरल
B) आंध्र प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) ओडिशा

Ans तमिलनाडु

Q.8) ‘Ripples of Change: Gender-transformative rural WASH programmes in India’ नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया ?

A) धर्मेंद्र प्रधान
B) स्मृति ईरानी
C) नरेंद्र सिंह तोमर
D) सी. आर. पाटिल

Ans सी. आर. पाटिल

Q.9) भारत में विकसित पहली स्वदेशी MRI मशीन का इंस्टालेशन कहां किया जाएगा ?

A) PGIMER चंडीगढ़
B) NIMHANS बेंगलुरु
C) AIIMS दिल्ली
D) IIT अहमदाबाद

Ans AIIMS दिल्ली

Q.10) हाल ही में वर्टिकल लॉन्चड शॉर्ट–रेंज सरफेस–टू–एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया ?

A) भारतीय वायु सेना
B) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
C) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
D) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

Ans रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

Q.11) हाल ही मे कौनसा देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक देश बना है ?

A) भारत
B) चीन
C) श्रीलंका
D) केन्या

Ans भारत

Q.12) हाल ही में डीएक्स–ऐज की शुरुआत किसने की है ?

A) अमिताभ कांत
B) अजय सेठ
C) बीवीआर सुब्रह्मण्यम
D) गोपाल विठ्ठल

Ans बीवीआर सुब्रह्मण्यम

Q.13) अरुणाचल प्रदेश में रहने वाले किस समुदाय को असम सरकार द्वारा स्थाई निवास प्रमाण पत्र (PRC) प्रदान किया गया है ?

A) Mishing
B) Bodo
C) Moran
D) Karbi

Ans Moran

Q.14) हाल ही में किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने जालसाजी से निपटने के लिए Sr2biF7 नैनोकणों से युक्त एक नई शायरी विकसित की है ?

A) भारतीय विज्ञान संस्थान
B) नैनो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान
C) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र
D) b और c दोनों

Ans b और c दोनों

Q.15) सेपक टकराव विश्व कप 2025 कहां आयोजित किया गया था जिसमें भारत ने एक ऐतिहासिक स्वर्ण जीता था ?

A) New Delhi
B) Patna
C) Bankok
D) Jakarta

Ans Patna

Q.16) GSMA का नया चेयरमेन किसे नियुक्त किया गया है ?

A) सुनील मित्तल
B) गोपाल विठ्ठल
C) मुकेश अंबानी
D) संदीप दास

Ans गोपाल विठ्ठल

Q.17) 26 मार्च को कौनसा देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है ?

A) इंडिया
B) श्री लंका
C) बांग्लादेश
D) नेपाल

Ans बांग्लादेश

Q.18) ISTAF Sepak Takraw World Cup 2025 में भारतीय पुरुष टीम ने Regu श्रेणी में कौन सा पदक जीता है ?

A) कांस्य पदक
B) रजत पदक
C) स्वर्ण पदक
D) कोई नहीं

Ans स्वर्ण पदक

Q.19) हाल ही में किस देश ने न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का नया सदस्य बनने की घोषणा की है ?

A) सऊदी अरब
B) इंडोनेशिया
C) थाईलैंड
D) मलेशिया

Ans इंडोनेशिया

Q.20) ICC महिला ODI वर्ल्ड कप के 13वे संस्करण का आयोजन 2025 में कहा किया जाएगा ?

A) इंग्लैंड
B) ऑस्ट्रेलिया
C) भारत
D) न्यूजीलैंड

Ans भारत

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 29 March 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 29 March 2025 | Top News & GK Updates
  • 29 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 28 मार्च 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

1 thought on “Today Current Affairs, Current Affairs, आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (29 मार्च 2025)”

Leave a Comment