Today Current Affairs 05 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: अगर ये प्रश्न नहीं पढ़े, तो सफलता मुश्किल

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

05 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “05 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 05 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                                Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (05अप्रैल 2025)

Q.1) हाल ही में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 लोकसभा में पारित हुआ है, देश में वक्फ बोर्ड के पास कुल कितनी संपत्तियाँ है ?

A) 672,351
B) 772,351
C) 872,351
D) 972,351

Ans 872,351

Q.2) हाल ही में किस भारतीय नौसेना के जहाज ने पश्चिमी हिंद महासागर में 2500 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जब्त किया ?

A) INS Sumitra
B) INS Tarkash
C) INS Talwar
D) INS Trikand

Ans INS Tarkash

Q.3) विश्व जलीय पशु दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

A) 1 अप्रैल
B) 2 अप्रैल
C) 3 अप्रैल
D) 4 अप्रैल

Ans 3 अप्रैल

Q.4) हाल ही में किस राज्य सरकार ने देशी गाय को ‘राज्य माता’ का दर्जा दिया है ?

A) कर्नाटक
B) मध्यप्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) उत्तरप्रदेश

Ans महाराष्ट्र

Q.5) माधवपुर मेले का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ?

A) राजस्थान
B) गुजरात
C) मध्यप्रदेश
D) महाराष्ट्र

Ans गुजरात

Q.6) खड़गदा, गांव डूंगरपुर के लोगों द्वारा किस नदी को पुनर्जीवित किया गया है ?

A) बनास नदी
B) चंबल नदी
C) मोरन नदी
D) माही नदी

Ans मोरन नदी

Q.7) हाल ही में केंद्र सरकार ने एंटी–रेबीज, एंटी–स्नेक वेनम स्टॉक की निगरानी के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है ?

A) DogWIN
B) AnimWIN
C) ZooWIN
D) SnakWIN

Ans ZooWIN

Q.8) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रामकियेन’ रामायण का प्रदर्शन कहां देखा है ?

A) थाईलैंड
B) मलेशिया
C) वियतनाम
D) लाओस

Ans लाओस

Q.9) डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 9 अप्रैल, 2025 से प्रभावी पारस्परिक टैरिफ का प्रतिशत क्या है ?

A) 20%
B) 26%
C) 30%
D) 35%

Ans 26%

10) वेल किल्मर कौन थे जिनका 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया ?

A) अभिनेता
B) इतिहासकार
C) गायक
D) राजनेता

Ans अभिनेता

Q.11) हाल ही में सैन्य अभ्यास ‘कांजिद 2024’ के आठवें संस्करण की शुरुआत कहां हुई है ?

A) जम्मू और कश्मीर
B) उत्तराखंड
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तरप्रदेश

Ans उत्तराखंड

Q.12) हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपनी पहली ‘हिंद महासागर जहाज सागर ’ पहल के तहत पहला समुद्री प्रशिक्षण कहा किया है ?

A) चेन्नई
B) कोच्चि
C) विशाखापत्तनम
D) पुडुचेरी

Ans कोच्चि

Q.13) हाल ही में उत्तर प्रदेश अनमोल रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

A) निखिल सिंघल
B) रमेश चंद्र शर्मा
C) अनुराग त्रिपाठी
D) विवेक अग्निहोत्री

Ans निखिल सिंघल

Q.14) निम्न में से किस देश में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया ?

A) भारत
B) नेपाल
C) म्यांमार
D) थाईलैंड

Ans थाईलैंड

Q.15) हाल ही में 2024 पुरुष ‘SAFF U–17’ चैंपियनशिप किसने जीती ?

A) बांग्लादेश
B) नेपाल
C) भारत
D) श्रीलंका

Ans भारत

Q.16) क्यूशू जो हाल ही में चर्चा में रहा, किस देश का एक दीप है ?

A) दक्षिण कोरिया
B) जापान
C) इंडोनेशिया
D) फिलीपींस

Ans जापान

Q.17) हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहां स्टार्टअप महाकुंभ का उद्घाटन किया है ?

A) बेंगलुरु
B) पुणे
C) नई दिल्ली
D) अमरावती

Ans नई दिल्ली

Q.18) चैती छठ पूजा चार दिवसीय हिंदू त्यौहार है जो किस देवता की पूजा को समर्पित है ?

A) लार्ड हनुमान
B) दुर्गा माँ
C) सूर्य देव और छठी मैया
D) श्री कृष्णा

Ans सूर्य देव और छठी मैया

Q.19) निम्न में से किस स्थान पर सेना कमांडरों का सम्मेलन 2025 आयोजित किया गया है ?

A) नई दिल्ली
B) गुवाहाटी
C) लखनऊ
D) जयपुर

Ans नई दिल्ली

Q.20) हाल ही में वर्ल्ड ग्रीन इकोनामी समिट कहां हुई ?

A) लंदन
B) दुबई
C) कुवैत
D) मस्कट

Ans दुबई

 

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 05 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 05 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 05 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 04 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

1 thought on “Today Current Affairs 05 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: अगर ये प्रश्न नहीं पढ़े, तो सफलता मुश्किल”

Leave a Comment