नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
12 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”
Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK
अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।
इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “12 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 12 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (12अप्रैल 2025)
Q.1) हाल ही में विश्व होम्योपैथी दिवस 2025 कब मनाया गया है ?
A) 8 अप्रैल
B) 9 अप्रैल
C) 10 अप्रैल
D) 11 अप्रैल
Ans 10 अप्रैल
Q.2) हाल ही में आरबीआई द्वारा निर्धारित की गई रेपो दर कितनी है ?
A) 5.00%
B) 5.50%
C) 5.75%
D) 6.00%
Ans6.00%
Q.3) मध्य फिलीपींस में स्थित किस ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद हाल ही में भीषण आग फैल गई ?
A) Mount Mayon
B) Mount Pinatubo
C) Kanlaon Volcano
D) Taal Volcano
Ans Kanlaon Volcano
Q.4) केंद्र सरकार ने एक राज्य एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नीति के तहत राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का विलय किस बैंक के रूप में किया जाएगा ?
A) यूनियन राज्य ग्रामीण बैंक
B) क्षेत्रीय राजस्थान बैंक
C) राजस्थान ग्रामीण बैंक
D) क्षेत्रीय राजस्थान बड़ौदा बैंक
Ans राजस्थान ग्रामीण बैंक
Q.5) हाल ही में ‘Axomiya Gohona ’ को GI टैग प्रदान किया गया है, यह पारंपरिक हस्त निर्मित आभूषण किस राज्य से संबंधित है ?
A) पश्चिम बंगाल
B) ओडिशा
C) असम
D) त्रिपुरा
Ans असम
Q.6) हाल ही में हंसा–3 (एनजी) प्रशिक्षण विमान का अनावरण किसने किया है ?
A) राजनाथ सिंह
B) नरेंद्र मोदी
C) जितेंद्र सिंह
D) निर्मला सीतारमण
Ans जितेंद्र सिंह
Q.7) पंचायत उन्नति सूचकांक, 2022-23 में फ्रंट रनर A श्रेणी में शीर्ष स्थान किसे मिला है ?
A) गुजरात
B) तेलंगाना
C) त्रिपुरा
D) केरल
Ans गुजरात
Q.8) भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए पोषण पखवाड़े के 7वें संस्करण का मुख्य उद्देश्य है ?
A) Promote digital Literacy among rural women
B) Provide free Vaccinations for children
C) Tackle malnutrition and promote better nutrition outcomes
D) Encourage entrepreneurship in agriculture
Ans Tackle malnutrition and promote better nutrition outcomes
Q.9) ईट राइट राजस्थान तथा मिशन लीवर स्माइल कार्यक्रम का शुभारंभ कब किया गया है ?
A) 7 अप्रैल, 2025
B) 8 अप्रैल, 2025
C) 9 अप्रैल, 2025
D) 3 अप्रैल, 2025
Ans 7 अप्रैल, 2025
Q.10) भारत का पहला ‘हाई ऑल्टीट्यूड क्लाइमेट रिसर्च स्टेशन’ का उद्घाटन हाल ही में कहां किया है ?
A) शिलांग, मेघालय
B) कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
C) मंडलोट, चेनानी, जम्मू और कश्मीर
D) पिथौरागढ़, उत्तराखंड
Ans मंडलोट, चेनानी, जम्मू और कश्मीर
Q.11) हाल ही में वित्तीय सेवा विभाग ‘एक राज्य एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ के सिद्धांत पर कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय करेगा ?
A) 18
B) 22
C) 26
D) 30
Ans 26
Q.12) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 61,000 करोड रुपए के निवेश से विश्व स्तरीय पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स कहां प्रारंभ करेगा ?
A) ओडिशा
B) असम
C) आंध्रप्रदेश
D) तमिलनाडु
Ans ओडिशा
Q.13) महावीर जयंती जैन धर्म के किस तीर्थंकर के जन्म की याद में मनाई जाती है ?
A) 1st
B) 10th
C) 18th
D) 24th
Ans 24th
Q.14) हाल ही में 101 वर्ष की उम्र में राज योगिनी दादी रतन मोहिनी का निधन हुआ है, इनका संबंध किस संस्थान से है ?
A) वनस्थली विद्यापीठ, जयपुर
B) ब्रह्माकुमारीज संस्थान, आबूरोड (सिरोही)
C) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर
D) BITS पिलानी, झुंझुनूं
Ans ब्रह्माकुमारीज संस्थान, आबूरोड (सिरोही)
Q.15) हाल ही में बांग्लादेश Artemis Accords पर हस्ताक्षर करने वाला 54th देश बना है, यह Artemis Accords किस क्षेत्र से संबंधित है ?
A) अंतरिक्ष
B) कृषि
C) शांति
D) सेनिय समझौता
Ans अंतरिक्ष
Q.16) संयुक्त राष्ट्र (UN) ने भारत को 2025–2027 की अवधि के लिए किस संस्था का सदस्य सर्वसम्मति से चुना है ?
A) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद
B) लेखांकन और रिपोर्टिंग के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर विशेषज्ञों का अंतर सरकारी कार्य समूह
C) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद
D) संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग
Ans लेखांकन और रिपोर्टिंग के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर विशेषज्ञों का अंतर सरकारी कार्य समूह
Q.17) हाल ही में माधवपुर घेड़ मेला कहा आयोजित किया जा रहा है ?
A) राजस्थान
B) उत्तरप्रदेश
C) गुजरात
D) मध्यप्रदेश
Ans गुजरात
Q.18 हाल ही में PM Mudra योजना के तहत कौन सी नई श्रेणी शामिल की गई है?
A) शिशु प्लस
B) किशोर प्लस
C) तरुण प्लस
D) NOT
Ans. तरुण प्लस
Q.19 हाल ही में विश्व होम्योपैथी दिवस 2025 कब मनाया गया ?
A) 11 अप्रैल
B) 10 अप्रैल
C) 9 अप्रैल
D) 8 अप्रैल
Ans. 10 अप्रैल को
Q.20 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी कौन करेगा?
A) न्यू दिल्ली
B) बिहार
C) उत्तराखंड
D) मेघालय
Ans. बिहार
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 12 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 12 April 2025 | Top News & GK Updates
- 12 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
-
10 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
-
UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
PIB – Press Information Bureau
1 thought on “Today Current Affairs 12 April 2025”