Today Current Affairs 17 April 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

17 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “17 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs ,Daily Current Affairs, Gk Today, 17 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                     Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (17अप्रैल 2025)

Q.1) हाल ही में 1963 के बाद कंपनी के यान से सभी महिलाओं वाले चालक दल ने अंतरिक्ष पर्यटन किया है ?

A) ब्लू ओरिजन
B) वर्जिन गैलेकटीक
C) स्पेस–X
D) न्यूस्पेस इंडिया

Ans ब्लू ओरिजन

Q.2) मारियो वर्गास लोसा कौन थे जिनका 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया ?

A) एथलीट
B) वैज्ञानिक
C) उपन्यासकार
D) अंतरिक्ष यात्री

Ans उपन्यासकार

Q.3) हाल ही में IOF के 2025 CSA मेडल ऑफ अचीवमेंट से किसे सम्मानित किया गया है ?

A) डॉ. देवी शेट्टी
B) डॉ. रणदीप गुलेरिया
C) डॉ. अम्बरिश मिथल
D) डॉ. नरेश त्रेहन

Ans डॉ. अम्बरिश मिथल

Q.4) सरकारी स्कूलों में बच्चों को गर्मी में लू और हिटवेव से बचाव के लिए शिक्षा विभाग, बीकानेर ने किस नवाचार की शुरुआत की है ?

A) होम बेल
B) वाटर बेल
C) हिट बेल
D) हेल्थ बेल

Ans वाटर बेल

Q.5) 14 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में किस थर्मल पावर प्लांट की तीसरी इकाई की आधारशिला रखी ?

A) Panipat thermal power plant
B) Rajiv Gandhi thermal power plant
C) Dinbandhu Chhotu Ram thermal power plant
D) Indira Gandhi Super thermal Power plant

Ans Dinbandhu Chhotu Ram thermal power plant

Q.6) बाबा साहब अंबेडकर संबल योजना किन गांवों में लागू की जाएगी ?

A) शहरी क्षेत्र
B) सामान्य गांव
C) अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव
D) जनजातीय क्षेत्र

Ans अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव

Q.7) ACI World रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में भारत के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) की कौन सी रैंक है ?

A) 7th Rank
B) 8th Rank
C) 9th Rank
D) 10th Rank

Ans 9th Rank

Q.8) हाल ही में ICC द्वारा मार्च 2025 के लिए किसे पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड दिया गया है ?

A) श्रेयस अय्यर
B) रचिन रवींद्र
C) मिचेल सेंटनर
D) ट्रेविस हेड

Ans श्रेयस अय्यर

Q.9) हाल ही में भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

A) पूनम यादव
B) मीराबाई चानू
C) बिंद्यारानी देवी
D) अचिंता शूली

Ans मीराबाई चानू

Q.10) चीता परियोजना भारत में कब शुरू की गई थी ?

A) 2019
B) 2020
C) 2021
D) 2022

Ans 2022

Q.11) पश्चिमी राजस्थान नहर परियोजना किस दो नदियों को जोड़ने की योजना है जिस पर वेपकोस लिमिटेड व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार कर रहा है ?

A) चंबल और लूनी
B) माही और लूनी
C) माही और बनास
D) लूनी और साबरमती

Ans माही और लूनी

Q.12) Indian super League 2025 में किस टीम ने ISL Cup जीता है ?

A) मुंबई सिटी एफसी
B) हैदराबाद एफसी
C) बेंगलुरु एफसी
D) मोहन बागान

Ans मोहन बागान

Q.13) किस राज्य में शून्य गरीबी योजना का नाम डॉ. बी. आर. अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा ?

A) उत्तराखंड
B) ओडिशा
C) झारखंड
D) उत्तरप्रदेश

Ans उत्तरप्रदेश

Q.14) हाल ही में न्यू शेपर्ड मिशन NS–31 किसने लांच किया है ?

A) स्पेस–X
B) नासा
C) ब्लू ओरिजन
D) जाक्सा

Ans ब्लू ओरिजन

Q.15) राजस्थान सरकार द्वारा State Administrative Unit Reorganization Advisory Committee का गठन किस उद्देश्य के लिए किया गया है ?

A) राज्य के राजस्व इकाइयों का पुनर्गठन और समीक्षा
B) राज्य के उच्च न्यायालयों की संरचना का पुनर्गठन
C) प्रशासनिक क्षेत्रीय न्यायालयों का गठन
D) राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन संरचना की समीक्षा

Ans राज्य के राजस्व इकाइयों का पुनर्गठन और समीक्षा

Q.16) कौन सा भारतीय राज्य अनुसूचित जाति (आरक्षण का युक्तिकरण) अधिनियम, 2025 को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया, जिसने SC आरक्षण के भीतर उप–वर्गीकरण शुरू किया ?

A) आंध्रप्रदेश
B) तमिलनाडु
C) तेलंगाना
D) कर्नाटक

Ans तेलंगाना

Q.17) चतुर्थ राज्य स्तरीय उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किस स्थान पर किया ?

A) जयपुर
B) जोधपुर
C) बीकानेर
D) उदयपुर

Ans बीकानेर

Q.18) Mount Spurt कहा स्थित है ?

A) कनाडा
B) रूस
C) आइसलैंड
D) अलास्का, अमेरिका

Ans अलास्का, अमेरिका

Q.19) हाल ही में भु भारती नामक नया भूमि रिकॉर्ड पोर्टल किस राज्य में लॉन्च किया गया है ?

A) आंध्रप्रदेश
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) तेलंगाना

Ans तेलंगाना

Q.20) हाल ही में कौनसा राज्य सीधे परमाणु ऊर्जा परियोजना में भागीदारी करने वाला भारत का पहला राज्य बना है ?

A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) आंध्रप्रदेश

Ans महाराष्ट्र

 

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 17 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 17 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 17 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 16 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

1 thought on “Today Current Affairs 17 April 2025”

Leave a Comment