Today Current Affairs 18 April 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

18 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “18 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs ,Daily Current Affairs, Gk Today, 18 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                  Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (18अप्रैल 2025)

Q.1) हाल ही में भारत–उज़्बेकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक–VI’ कहां शुरू हुआ है ?

A) पुणे
B) बेंगलुरु
C) शिलांग
D) जोधपुर

Ans पुणे

Q.2) दुनिया का पहला क्वांटम आधारित प्लेटफार्म ‘Q–Shield’ निम्न में से किस देश में लॉन्च किया गया है ?

A) अमेरिका
B) जापान
C) भारत
D) इजराइल

Ans भारत

Q.3) हाल ही में किस स्टेडियम को LA 2028 ओलंपिक में क्रिकेट खेलने के लिए चुना गया है ?

A) डोजर स्टेडियम
B) यूनिवर्सल स्टूडियोज
C) पोमोना फेयरग्राउंड
D) होंडा सेंटर

Ans पोमोना फेयरग्राउंड

Q.4) 16 अप्रैल, 2025 को नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम में किसकी प्रतिमा लगाई गई है ?

A) सवाई भवानी सिंह
B) विराट कोहली
C) महेंद्र सिंह धोनी
D) नरेंद्र मोदी

Ans सवाई भवानी सिंह

Q.5) हाल ही में प्रवीन परदेशी को किस राज्य के मुख्यमंत्री का मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है ?

A) केरल
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) राजस्थान

Ans महाराष्ट्र

Q.6) सवाई भवानी सिंह की वैक्स फिगर (मॉम की मूर्ति) की स्थापना कहां की गई है और यह किस अवसर पर की गई है ?

A) जयगढ़ किला, महाराणा प्रताप जयंती पर
B) आमेर महल, गणतंत्र दिवस पर
C) नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम, 14वी पुण्यतिथि पर
D) सिटी पैलेस, उनके जन्मदिन पर

Ans नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम, 14वी पुण्यतिथि पर

Q.7) भारत के अगले चीफ जस्टिस कौन होंगे ?

A) नीलम घुंगाना
B) BR गंवई
C) मोहन राजन
D) विरल दावड़ा

Ans BR गंवई

Q.8) हाल ही में भारत के 23वे विधि आयोग (Law Commision of India) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

A) जस्टिस रंजन गोगोई
B) जस्टिस अरुण मिश्रा
C) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी
D) जस्टिस मदन लोकुर

Ans जस्टिस दिनेश माहेश्वरी

Q.9) निम्न में से किस दिन विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया गया ?

A) 15 अप्रैल
B) 16 अप्रैल
C) 17 अप्रैल
D) 18 अप्रैल

Ans 17 अप्रैल

Q.10) हाल ही में पुरुषों की 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 का खिताब किसने जीता है ?

A) हरियाणा
B) पंजाब
C) मध्यप्रदेश
D) उत्तरप्रदेश

Ans पंजाब

Q.11) राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘बर्तन बैंक योजना’ का संचालन किसके द्वारा किया जा रहा है ?

A) सहकारी समिति
B) मरुधरा ग्रामीण बैंक
C) राजीविका
D) राजफेड

Ans राजीविका

Q.12) हाल ही में रक्षा साहित्य महोत्सव ‘कलम और कवच 2.0’ का आयोजन कहां किया गया है ?

A) मुंबई
B) बेंगलुरु
C) नई दिल्ली
D) गुजरात

Ans नई दिल्ली

Q.13) डॉ. निर्मल जैन का हाल ही में निधन हो गया, वह कौन थे ?

A) शास्त्रीय नृत्यांगना
B) राजनेता
C) इतिहासकार
D) लेखिका

Ans लेखिका

Q.14) हाल ही में दिवंगत हरि दत्त कापड़ी का संबंध किस खेल से है ?

A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) बास्केटबॉल
D) फुटबॉल

Ans बास्केटबॉल

Q.15) राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का कौन सा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है ?

A) 11वा
B) 8वा
C) 5वा
D) 10वा

Ans 8वा

Q.16) हाल ही में किस TCS का नया कार्यकारी निदेशक अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया गया है ?

A) प्रभा सिंह
B) पूनम गुप्ता
C) निधि तिवारी
D) आरती सुब्रह्मण्यन

Ans आरती सुब्रह्मण्यन

Q.17) 16 अप्रैल 2025 को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से कुल कितने अधिकारी/ कर्मचारी सम्मानित हुए ?

A) 25
B) 30
C) 40
D) 50

Ans 40

Q.18) देश का पहला पूर्ण डिजिटल साक्ष्य राज्य बन गया है ?

A) केरल
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) राजस्थान

Ans केरल

Q.19) हाल ही में मैडल डे परेड (Medal Day Parede) के दौरान भारत के कितने सैनिकों को संयुक्त राष्ट्र पदक (UN Medal) प्रदान किया गया ?

A) 620
B) 715
C) 821
D) 905

Ans 821

Q.20) भारत लेजर बीम से फिक्स्ड विंग ड्रोन को मार गिराने की क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का कौनसा देश बन गया है ?

A) 2nd
B) 3rd
C) 4th
D) 5th

Ans 4th

 

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 18 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 18 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 18 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 17 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

1 thought on “Today Current Affairs 18 April 2025”

Leave a Comment