Today Current Affairs 24 April 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

24 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “24 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 24 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                     Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (24 अप्रैल 2025)

Q.1 वर्ल्ड प्रेस फोटो द्वारा किस देश के फोटोग्राफर को वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया ?

A) Ukraine
B) Philippines
C) Palestine
D) Saudi Arabia

Ans Palestine

Q.2 लॉरेंस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2025 जीतने वाले मोंडो डुप्लेटिस किस खेल से संबंधित है?

A) Pole Vault
B) Tennis
C) Hockey
D) Football

Ans. Pole Vault

Q. 3 सर्बिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) मिलोस वुसेविक
B) ड्यूरो मैकूट
C) इविका डैसिक
D) एना ब्रनाबिक

Ans. ड्यूरो मैकूट

Q.4 आदिवासी साहित्य संस्थान ने कोकबोरोक भाषा को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग की यह भाषा किस राज्य में बोली जाती है?

A) Tamil Nadu
B) Telangana
C) Goa
D) Tripura

Ans. Tripura

Q.5 वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे कब मनाया जाता है?

A) 24 April
B) 21 April
C) 22 April
D) 23 April

Ans. 23 April

Q.6 भारत ने अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के निदेशक पद के लिए एम रेवती को भारतीय उम्मीदवार नामित किया इस संस्था का मुख्यालय कहां स्थित है ?

A) Geneva
B) Budapest
C) London
D) Moscow

Ans. Geneva

Q.7 यूनेस्को द्वारा हाल ही में कितने स्थलों को ग्लोबल जियोंपार्क नेटवर्क में शामिल किया गया है?

A) 10
B) 13
C) 16
D) 21

Ans. 16

Q.8 विवाद के कारण चर्चा में रहा स्कार बोरो शोल किस सागर में स्थित क्षेत्र है?

A) Caribbean Sea
B) Mediterranean Sen
C) South China Sea
D) Black Sea

Ans. South China Sea

Q.9 हाल ही में किस मंत्रालय के अंतर्गत HEALD पहल शुरू की गई है ?

A) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
B) गृह मंत्रालय
C) सामाजिक न्याय और आधिकारिता
मंत्रालय
D) महिला और बाल विकास मंत्रालय

Ans. गृह मंत्रालय

Q.10 विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2025 मे पुरुष श्रेणी में “क्रिकेटर ऑफ द ईयर ” का ख़िताब किस भारतीय खिलाडी को मिला है ?

A) रोहित शर्मा
B) जसप्रीत बुमराह
C) शुभमन गिल
D) विराट कोहली

Ans.जसप्रीत बुमराह

Q.11) हाल ही में यूनेस्को ने माउंट पेक्टू को 16 नए ग्लोबल जिओ पार्क को अपनी सूची में किया शामिल है, माउंट पेक्टू का संबंध किस से है ?

A) चीन
B) उत्तर कोरिया
C) सऊदी अरब
D) इंडोनेशिया

Ans उत्तर कोरिया

Q.12) विझीनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह नामक भारत के पहले अर्थ स्वचालित ट्रांस शिपमेंट बंदरगाह का उद्घाटन किस राज्य में किया जाएगा ?

A) केरल
B) राजस्थान
C) आंध्रप्रदेश
D) गुजरात

Ans केरल

Q.13) भारत का पहला प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर निम्न में से किस राज्य में शुरू किया जाएगा ?

A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) तमिलनाडु

Ans तमिलनाडु

Q.14) हाल ही में भारत का सबसे बड़ा विश्व स्तरीय क्रूज टर्मिनल कहां प्रारंभ हुआ है ?

A) मुंबई
B) चेन्नई
C) कोच्चि
D) विशाखापत्तनम

Ans मुंबई

Q.15) इंटरनेशनल बीड कैट अलायंस का मुख्यालय किस देश में स्थापित किया गया ?

A) भारत
B) तंजानिया
C) सोमालिया
D) केन्या

Ans भारत

Q.16) सऊदी अरब में आयोजित छठी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?

A) चौथा
B) पांचवा
C) छठा
D) सातवां

Ans छठा

Q.17) हाल ही में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्डस 2025 के तहत वर्ल्ड स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले ‘मोंडो डुप्लांटिस ’ का संबंध किससे है ?

A) टेनिस
B) पोल वॉल्ट
C) धावक
D) क्रिकेट

Ans पोल वॉल्ट

Q.18) हाल ही में चर्चा में रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘बालिकातन’ का संबंध किससे है ?

A) ऑस्ट्रेलिया – भारत
B) जापान–दक्षिण कोरिया
C) फिलीपींस–USA
D) रूस –इंडोनेशिया

Ans फिलीपींस–USA

Q.19) हाल ही में 2025 का वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर का सम्मान किसे मिला है ?

A) समर अबू एलोफ
B) राजेश उन्नी
C) सुदर्शन पटनायक
D) डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी

Ans समर अबू एलोफ

Q.20) हाल ही में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ‘हरित’ क्रिप्टोकरंसी अपनाने की घोषणा किसने की है ?

A) नेपाल
B) भूटान
C) बांग्लादेश
D) श्रीलंका

Ans भूटान

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 24 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 24 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 24 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 23 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

 

📌 **नोट:** अगर आपको यह करेंट अफेयर्स उपयोगी लगे हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट **Best Sarkari News** को बुकमार्क करें ताकि आपको रोज़ाना सुबह 7 बजे लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहे।

📩 किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सवाल हो? हमें कमेंट में ज़रूर बताएं या [Contact Us] पेज के जरिए संपर्क करें।

1 thought on “Today Current Affairs 24 April 2025”

Leave a Comment