Today Current Affairs 05 May 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

05 मई 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “05 May 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 05 May Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                  Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (05 मई 2025)

 

Q.1) पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के मुख्य क्षेत्र से पूरी तरह से स्थानांतरित होने वाला पहला गांव कौन सा बन गया है, जिससे वन्यजीवों पर मानव दबाव कम हो गया है ?

A) नेतरहाट
B) जयगीर
C) लातेहार
D) बेतला

Ans जयगीर

Q.2) भारत यात्रा पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति को जयपुर की ब्लू पॉटरी से निर्मित शंकु को भेंट किया गया इसके वास्तुकार कौन है ?

A) योगेश शर्मा
B) गुरु गोपाल सैनी
C) पवन व्यास
D) विनोद जांगिड़

Ans योगेश शर्मा

Q.3) निम्न में से किसे पशु कल्याण के क्षेत्र में भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

A) पीपुल फॉर एनिमल्स
B) वन्तरा
C) एनिमल ऐड अनलिमिटेड
D) करुना सोसायटी फॉर एनिमल एंड नेचर

Ans वन्तरा

Q.4) निम्न में से किस सुरक्षा बल ने अपने प्रशिक्षण केंद्र का नाम बदलकर ‘चोल राजकुमार राजदित्य’ के नाम पर रखा है ?

A) CISF
B) CRPF
C) BSF
D) ITBP

Ans CISF

Q.5) निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित SABA महिला चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का खिताब जीता है ?

A) नेपाल
B) भारत
C) मालदीव
D) श्रीलंका

Ans भारत

Q.6) निम्न में से किसे सेबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

A) तुहिन कांता पांडे
B) रघुबीर सिंह
C) अभिषेक बनर्जी
D) अमरेंद्र वर्मा

Ans तुहिन कांता पांडे

Q.7) निम्न में से किस राज्य में स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा संजीवनी बीमा योजना शुरू की गई है ?

A) ओडिशा
B) मध्यप्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात

Ans राजस्थान

Q.8) निम्न में से किसे हाल ही में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?

A) अशोक जैन
B) मनन कुमार मिश्रा
C) अनुपम वर्मा
D) सुमित जैन

Ans मनन कुमार मिश्रा

Q.9) 2025 में मध्यावधि चुनाव के बाद त्रिनिनाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री कौन बने ?

A) कीथ रोली
B) कमला प्रसाद बिसेसर
C) स्टुअर्ट यंग
D) जैक वार्नर

Ans कमला प्रसाद बिसेसर

Q.10) हाल ही में IMF की फिस्कल मॉनिटर रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक ऋण से GDP वाला देश कौनसा है ?

A) सूडान
B) जापान
C) USA
D) भारत

Ans सूडान

Q.11) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के 2025 के अनुमानों के अनुसार, नाम मात्र जीडीपी द्वारा कौन सा देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान रखता है ?

A) जर्मनी
B) जापान
C) भारत
D) यूनाइटेड किंगडम

Ans भारत

Q.12) उपेंद्रनाथ ब्रह्मा को दी गई उपाधि ‘बोड़ोफ़ा ’ का क्या अर्थ है ?

A) Light of the East
B) Voice of the Valley
C) Father of the Bodos
D) Guardian of Assam

Ans Father of the Bodos

Q.13) निम्न में से किसे भारत के रक्षा लेखा महानियंत्रक पद पर नियुक्त किया गया है ?

A) अवधेश दीक्षित
B) डॉ. मयंक शर्मा
C) ओमबीर मेहता
D) राजेंद्र गुप्ता

Ans डॉ. मयंक शर्मा

Q.14) निम्न में से कौन भारतीय वायुसेना के जगुआर स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट बन गई है ?

A.K.: A) पायल सिन्हा
B) तनुष्का शर्मा
C) कंचन वर्मा
D) अतिका मीर

Ans तनुष्का शर्मा

Q.15) शरत कमल किस खेल से संबंधित है जिन्होंने हाल ही में संन्यास ले लिया है ?

A) क्रिकेट
B) टेबल टेनिस
C) बैडमिंटन
D) टेनिस

Ans टेबल टेनिस

Q.16) जलवायु बजट पर ध्यान पर केंद्रित करने वाला पहला शहरी निकाय बन गया है ?

A) अहमदाबाद नगर निगम
B) दिल्ली नगर निगम
C) जयपुर नगर निगम
D) चेन्नई नगर निगम

Ans अहमदाबाद नगर निगम

Q.17) एंड्रयू जी. बार्ट के साथ अन्य किसे AM ट्यूरिंग पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया है ?

A) एवी विग्डर्सन
B) रॉबर्ट एम. मेटकाफ
C) जैक डोंगरा
D) रिचर्ड एस. सटन

Ans रिचर्ड एस. सटन

Q.18) बच्चों के नियमित टीकाकरण को बेहतर बनाने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘राइज’ नामक एप्लीकेशन को लांच किया है ?

A) ओड़िशा
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) उत्तरप्रदेश

Ans उत्तरप्रदेश

Q.19) स्टीवन स्मिथ किस टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है ?

A) न्यूजीलैंड
B) दक्षिण अफ्रीका
C) ऑस्ट्रेलिया
D) इंग्लैंड

Ans ऑस्ट्रेलिया

Q.20) खंजर–XII नामक सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच शुरू किया गया है ?

A) मालदीव
B) जापान
C) नेपाल
D) किर्गिस्तान

Ans किर्गिस्तान

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 05 May 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 05 May 2025 | Top News & GK Updates
  • 05 मई 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 04 May 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

 

📌 **नोट:** अगर आपको यह करेंट अफेयर्स उपयोगी लगे हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट **Best Sarkari News** को बुकमार्क करें ताकि आपको रोज़ाना सुबह 7 बजे लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहे।

📩 किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सवाल हो? हमें कमेंट में ज़रूर बताएं या [Contact Us] पेज के जरिए संपर्क करें।

Leave a Comment