Today Current Affairs 01 May 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

01 मई 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “01 May 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 01 May Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                   Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (01 मई 2025)

Q.1) हाल ही में भारत सरकार ने किस पड़ोसी देश को थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग प्रबंधन के लिए दो मिलियन डॉलर की चिकित्सा सहायता भेजी है ?

A) नेपाल
B) बांग्लादेश
C) श्रीलंका
D) मालदीव

Ans नेपाल

Q.2) हाल ही में IPL में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने हैं ?

A) वैभव सूर्यवंशी
B) सी. आंद्रे सिद्धार्थ
C) स्वास्तिक चिकारा
D) मुशीर खान

Ans वैभव सूर्यवंशी

Q.3) अंतर्राष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मरण दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है ?

A) 25 अप्रैल
B) 26 अप्रैल
C) 27 अप्रैल
D) 28 अप्रैल

Ans 26 अप्रैल

Q.4) हाल ही में किस देश में मिसाइल प्रणोदक शिपमेंट से जुड़े बंदरगाह विस्फोट में 25 लोग मारे गए हैं और लगभग 800 घायल हो गए ?

A) Iraq
B) Syria
C) Iran
D) Saudi Arabia

Ans Iran

Q.5) डॉ. ए. जयतिलक को किस राज्य के 50वे मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?

A) झारखंड
B) गुजरात
C) केरल
D) महाराष्ट्र

Ans केरल

Q.6) अंतरिक्ष और प्रमुख आपदाओं के अंतरराष्ट्रीय चार्टर का प्रमुख निम्न में से किसे नियुक्त किया गया ?

A) अमेरिका
B) भारत
C) जापान
D) फ्रांस

Ans भारत

Q.7) हाल ही में किसे फिजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘कंपनियन ऑफ द ऑर्डर आफ फिजी’ से सम्मानित किया गया है ?

A) शिव नादर
B) अभिनव मेहरा
C) राजीव मिश्रा
D) मधुसूदन साईं

Ans मधुसूदन साईं

Q.8) विश्व बैंक द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 10 वर्षों में कितने लोग गरीबी से बाहर निकले हैं ?

A) 14 करोड़
B) 15 करोड़
C) 16 करोड़
D) 17 करोड़

Ans 17 करोड़

Q.9) निम्न में से किस दिन विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है ?

A) 26 अप्रैल
B) 27 अप्रैल
C) 28 अप्रैल
D) 29 अप्रैल

Ans 28 अप्रैल

Q.10) श्री लक्ष्मी पीवी को किस सुरक्षा बल ने पहली महिला डॉग हैंडलर के रूप में नियुक्त किया गया है ?

A) सीमा सुरक्षा बल (BSF)
B) असम राइफल्स
C) केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स
D) दिल्ली पुलिस

Ans असम राइफल्स

Q.11) भारत का पहला फ्लोटिंग घाट निम्न में से किस स्थान पर बनाया जाएगा ?

A) अयोध्या
B) रामेश्वरम
C) सोमनाथ
D) हरिद्वार

Ans अयोध्या

Q.12) सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन निम्न में से किस देश में किया जाता है ?

A) चीन
B) भारत
C) अमेरिका
D) जापान

Ans चीन

Q.13) हाल ही में एशियाई योगासन चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का आयोजन कहां किया गया ?

A) जयपुर
B) टोक्यो
C) नई दिल्ली
D) बैंकॉक

Ans नई दिल्ली

Q.14) वर्ष 2025 के लिए कितने लोगों को पर्यावरण का नोबेल पुरस्कार माने जाने वाला गोल्डमैन पुरस्कार प्रदान किया गया है ?

A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

Ans 7

Q.15) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा T20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले कौन से भारतीय खिलाड़ी बन गए है ?

A) पहले
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे

Ans दूसरे

Q.16) इंडिया स्टील प्रदर्शनी सह सम्मेलन के छठे संस्करण का आयोजन कहां किया जाएगा ?

A) जमशेदपुर
B) जोधपुर
C) नई दिल्ली
D) मुंबई

Ans मुंबई

Q.17) खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में नए विचारों को बढ़ावा देने के लिए SUFALAM सम्मेलन के दूसरे संस्करण की मेजबानी कहां की गई है ?

A) बेंगलुरु
B) इंदौर
C) सोनीपत
D) नई दिल्ली

Ans सोनीपत

Q.18) तालिस्मन सेबर 2025 नामक सैन्य अभ्यास का 11वां संस्करण निम्न में से किस देश में आयोजित किया जाएगा ?

A) भारत
B) ऑर्स्टेलिया
C) अमेरिका
D) जापान

Ans ऑर्स्टेलिया

Q.19) भारत में 1 मिलियन उद्यमी बनाने के लिए किसने भारत प्रोजेक्ट को लांच किया है ?

A) द्रोपदी मुर्मू
B) निर्मला सीतारमण
C) पीयूष गोयल
D) नरेंद्र मोदी

Ans पीयूष गोयल

Q.20) हुबली हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है जिसे हरित पहल के तहत सर्वोच्च सम्मान प्लैटिनम रिकॉग्निशन से सम्मानित किया गया ?

A) ओडिशा
B) तेलंगाना
C) कर्नाटक
D) गुजरात

Ans कर्नाटक

 

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 01 May 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 01 May 2025 | Top News & GK Updates
  • 01 मई 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 29 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

 

📌 **नोट:** अगर आपको यह करेंट अफेयर्स उपयोगी लगे हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट **Best Sarkari News** को बुकमार्क करें ताकि आपको रोज़ाना सुबह 7 बजे लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहे।

📩 किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सवाल हो? हमें कमेंट में ज़रूर बताएं या [Contact Us] पेज के जरिए संपर्क करें।

Leave a Comment