Today Current Affairs 07 अप्रैल 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

07 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “07 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 07 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                              Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (07अप्रैल 2025)

Q.1) संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 के लिए कौन सी थीम निर्धारित की है ?

A) अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष
B) अंतर्राष्ट्रीय क्वांटम विज्ञान व प्रौद्योगिकी
C) अंतरराष्ट्रीय शांति और विश्वास
D) उपयुक्त सभी

Ans उपयुक्त सभी

Q.2) हाल ही में 33 व संतोष ट्रॉफी का खिताब किसने जीता ?

A) केरल
B) बंगाल
C) मुंबई
D) दिल्ली

Ans बंगाल

Q.3) हाल ही में 2025 ताशकंद ओपन अग्जामोव मेमोरियल खिताब किसने जीता है ?

A) डी गुकेश
B) विदित गुजराती
C) अर्जुन एरिगेसी
D) निहाल सरीन

Ans निहाल सरीन

Q.4) कौन सा देश बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास INIOCHOS–25 की मेजबानी कर रहा है, जिसमें भारतीय वायु सेना (IAF) भाग ले रही है ?

A) संयुक्त अरब अमीरात
B) यूनान
C) फ्रांस
D) ऑस्ट्रेलिया

Ans यूनान

Q.5) हाल ही में भारत के सबसे बड़े क्लोरोटोलियूइन संयंत्र का उद्घाटन कहां किया गया है ?

A) महाराष्ट्र
B) उत्तरप्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात

Ans गुजरात

Q.6) हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से संबंधित किया गया ?

A) श्रीलंका
B) थाईलैंड
C) मालदीव
D) भूटान

Ans श्रीलंका

Q.7) 4 अप्रैल 2025 को बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर अगले दो वर्षों के लिए बीमस्टेक का नया अध्यक्ष बन गया ?

A) भारत
B) बांग्लादेश
C) म्यांमार
D) श्रीलंका

Ans बांग्लादेश

Q.8) ISRO किस रॉकेट से अपना 100वा मिशन लॉन्च करेगा ?

A) PSLV-C61
B) GSLV-F15
C) PSLV-C62
D) GSLV-F16

Ans GSLV-F15

Q.9) 18वे प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम 2025 का मुख्य अतिथि किसे चुना गया है ?

A) त्रिनिनाद और टोबैगो
B) मॉरिशस
C) फ्रांस
D) ओमान

Ans त्रिनिनाद और टोबैगो

Q.10) हाल ही में विश्व टेबल टेनिस स्टार कंटेडर स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?

A) साथियान गणनाशेखरन
B) अचंता शरथ कमल
C) मानव ठक्कर
D) हरमीत देसाई

Ans मानव ठक्कर

Q.11) केरल के किसी निजी अंतरिक्ष स्टार्टअप ने स्पेस–X द्वारा ‘नीला’ उपग्रह के प्रक्षेपण के साथ एक प्रमुख मिल का पत्थर हासिल किया ?

A) अग्निकुल कॉसमॉस
B) स्काइरूट एयरोस्पेस
C) हेक्स 20
D) बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस

Ans हेक्स 20

Q.12) हाल ही में फिक्की मीडिया और मनोरंजन समिति, दक्षिण का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

A) रजनीकांत
B) कमल हासन
C) एस. एस. राजमौली
D) चिरंजीवी

Ans कमल हासन

Q.13) हाल ही में राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया ?

A) 2 अप्रैल
B) 3 अप्रैल
C) 4 अप्रैल
D) 5 अप्रैल

Ans 5 अप्रैल

Q.14) हाल ही में ऑनलाइन वन्य जीव अपराध संबंधी F.I.R. दर्ज करने के लिए ‘गरुडाक्षी पोर्टल’ किसने लांच किया है ?

A) महाराष्ट्र
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) ओडिशा

Ans कर्नाटक

Q.15) हाल ही में इंटरपोल ने लॉन्ड्रिंग संपत्तियो का पता लगाने के लिए पहली बार कौन सा नोटिस जारी किया है ?

A) रेड नोटिस
B) सिल्वर नोटिस
C) येलो नोटिस
D) डायमंड नोटिस

Ans सिल्वर नोटिस

Q.16) हाल ही में बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास इनियोकॉस 25 का आयोजन कहां किया जाएगा ?

A) फ्रांस
B) ग्रीस
C) जर्मनी
D) अमेरिका

Ans ग्रीस

Q.17) 37वा कथक महोत्सव 2025 किस संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है ?

A) संगीत नाटक अकादमी
B) कथक केंद्र, नई दिल्ली
C) राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय
D) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र

Ans कथक केंद्र, नई दिल्ली

Q.18) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2025 के लिए विषय क्या है ?

A) मानवता के लिए योग
B) कल्याण के लिए योग
C) वासुदेव कुटुंबकम् के लिए योग
D) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग

Ans एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग

Q.19) हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू की गई है ?

A) चंडीगढ़
B) राजस्थान
C) जम्मू और कश्मीर
D) उत्तरप्रदेश

Ans जम्मू और कश्मीर

Q.20) हाल ही में किसे ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

A) मोहसिन नकवी
B) जय शाह
C) शम्मी शिल्वा
D) देवजीत सेकिया

Ans मोहसिन नकवी

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 07 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 07 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 07 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 06 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

2 thoughts on “Today Current Affairs 07 अप्रैल 2025”

Leave a Comment