नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
07 मई 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”
Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK
अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।
इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “07 May 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 07 May Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (07 मई 2025)
Q.1) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 123वा सदस्य कौन बना है ?
A) अंगोला
B) केन्या
C) युगांडा
D) नामीबिया
Ans अंगोला
Q.2) 21वीं सदी के ‘जिनोम एडिटिंग’ का उपयोग करके दुनिया की पहली चावल किस्म किस देश में तैयार की गई है ?
A) चीन
B) भारत
C) इंग्लैंड
D) जापान
Ans भारत
Q.3) विश्व पुर्तगाली भाषा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
A) 3 मई
B) 4 मई
C) 5 मई
D) 6 मई
Ans 5 मई
Q.4) भारत के पहले सोना पिघलाने वाले ATM का अनावरण किस शहर में किया गया है ?
A) भुवनेश्वर
B) हैदराबाद
C) लखनऊ
D) गांधीनगर
Ans हैदराबाद
Q.5) कौन सा भारतीय नौसेना जहाज हाल ही में अपने पहले मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास के लिए मालदीव पहुंचा ?
A) INS Vikrant
B) INS Sharda
C) INS Sumitra
D) INS Trikand
Ans INS Sharda
Q.6) किस देश ने हाल ही में ‘गेम चेंजर’ कासिम बसीर मिसाइल का अनावरण किया, यह दावा करते हुए कि यह अमेरिका निर्मित THAAD रक्षा प्रणाली को अप्रचलित कर देता है ?
A) उत्तरकोरिया
B) रूस
C) ईरान
D) चीन
Ans ईरान
Q.7) भारत ने किस देश के खिलाफ एक राजनयिक कदम के रूप में बगलिहार बांध के माध्यम से चिनाब नदी के जल प्रवाह में कटौती की ?
A) नेपाल
B) चीन
C) बांग्लादेश
D) पाकिस्तान
Ans पाकिस्तान
Q.8) त्रिशूर पूरम किस राज्य में मनाया जाता है ?
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) आंध्रप्रदेश
D) केरल
Ans केरल
Q.9) राष्ट्रीय ई–गवर्नेंस सम्मेलन जून 2025 में किस राज्य में आयोजित किया जाएगा ?
A) राजस्थान
B) तेलंगाना
C) आंध्रप्रदेश
D) कर्नाटक
Ans आंध्रप्रदेश
Q.10) वर्ल्ड एथलेटिक्स डे हर साल कब मनाया जाता है ?
A) 5 मई
B) 6 मई
C) 7 मई
D) 8 मई
Ans 7 मई
Q.11) हाल ही में किस देश ने अंतरराष्ट्रीय और गठबंधन में शामिल होने के लिए समझौता किया है ?
A) घाना
B) इथियोपिया
C) अंगोला
D) नाइजीरिया
Ans अंगोला
Q.12) हाल ही में चर्चा में रहा पलामू टाइगर रिजर्व कहां स्थित है ?
A) छत्तीसगढ़
B) बिहार
C) ओड़िशा
D) झारखंड
Ans झारखंड
Q.13) पद्मश्री से सम्मानित बाबा शिवानंद का हाल ही में निधन हो गया, यह किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
A) शिक्षा
B) कला
C) योग
D) आयुर्वेद
Ans योग
Q.14) ECINET ऐप, जो एक एकीकृत प्लेटफार्म होगा, किसके द्वारा लांच किया जाएगा ?
A) नीति आयोग
B) सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
C) भारत निर्वाचन आयोग
D) गृह मंत्रालय
Ans भारत निर्वाचन आयोग
Q.15) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने 3 मई 2025 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?
A) 50th
B) 52th
C) 54th
D) 55th
Ans 55th
Q.16) गुंडारम अभिलेख किस राज्य में पाए गए हैं ?
A) आंध्रप्रदेश
B) कर्नाटक
C) तेलंगाना
D) तमिलनाडु
Ans तेलंगाना
Q.17) अप्रैल 2025 में दुनिया के पहले ऊर्जा संचरण उद्यान, बाबूजी वनम का उद्घाटन कहां किया गया था ?
A) अमृतसर, पंजाब
B) कान्हा शांति वनम, तेलंगाना
C) ऋषिकेश, उत्तराखंड
D) ऑरोविल, तमिलनाडु
Ans कान्हा शांति वनम, तेलंगाना
Q.18) विश्व अस्थमा दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है ?
A) First Monday of May
B) First Tuesday of May
C) First Friday of May
D) First Wednesday of May
Ans First Tuesday of May
Q.19) मई 2025 में एशियाई विकास बैंक (ADB ) की 58वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहां पहुंची थी ?
A) पेरिस, फ्रांस
B) बर्लिन, जर्मनी
C) मिलान, इटली
D) टोक्यो, जापान
Ans मिलान, इटली
Q.20) लॉरेंस वोंग को निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A) जापान
B) सिंगापुर
C) दक्षिण कोरिया
D) वियतनाम
Ans सिंगापुर
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 07 May 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 07 May 2025 | Top News & GK Updates
- 07 मई 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
- 05 May 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
-
UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
PIB – Press Information Bureau
📌 **नोट:** अगर आपको यह करेंट अफेयर्स उपयोगी लगे हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट **Best Sarkari News** को बुकमार्क करें ताकि आपको रोज़ाना सुबह 7 बजे लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहे।
📩 किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सवाल हो? हमें कमेंट में ज़रूर बताएं या [Contact Us] पेज के जरिए संपर्क करें।
1 thought on “Today Current Affairs 07 May 2025”