नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
08 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”
Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK
अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।
इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “08 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 08 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (08अप्रैल 2025)
Q.1) हाल ही में GI टैग प्राप्त अमलसाद चीकू का संबंध किससे है ?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) महाराष्ट्र
D) गुजरात
Ans गुजरात
Q.2) रामसहाय पांडे को बुंदेलखंड क्षेत्र से नृत्य रूप ‘राई’ को बढ़ावा देने के लिए पद्मश्री प्राप्त हुआ, यह नृत्य शैली किस राज्य से संबंधित है ?
A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) बिहार
D) छत्तीसगढ़
Ans मध्य प्रदेश
Q.3) हाल ही में विश्व मुक्केबाजी कप ब्राज़ील 2025 में पुरुषों के 70 किलोग्राम भार वर्ग में हितेश गुलिया ने कौन सा पदक जीता है ?
A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) कांस्य पदक
D) कोई पद नहीं
Ans स्वर्ण पदक
Q.4) WAT PHO मंदिर कहां स्थित है ?
A) हनोई
B) बैंकॉक
C) यांगून
D) कुआलालंपुर
Ans बैंकॉक
Q.5) अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF)विश्व कप 2025 निम्न में से किस स्थान पर शुरू किया गया ?
A) नई दिल्ली
B) पेरिस
C) ब्यूनस आयर्स
D) बर्लिन
Ans ब्यूनस आयर्स
Q.6) भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन कहां किया गया ?
A) नई दिल्ली
B) रामेश्वरम
C) मुंबई
D) कोलकाता
Ans रामेश्वरम
Q.7) नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेक प्रतियोगिता का पहला संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा ?
A) नई दिल्ली
B) गुजरात
C) उत्तरप्रदेश
D) हरियाणा
Ans हरियाणा
Q.8) हाल ही में यून सूक योल का महाभियोग किया गया है यह किस देश के राष्ट्रपति थे ?
A) जापान
B) वियतनाम
C) दक्षिण कोरिया
D) इंडोनेशिया
Ans दक्षिण कोरिया
Q.9) पनरुति काजू किस राज्य से संबंधित है जिसे GI टैग दिया गया है ?
A) तमिलनाडु
B) तेलंगाना
C) केरल
D) झारखंड
Ans तमिलनाडु
Q.10) हाल ही में युवा एथलीटों के लिए किसने खेल छात्रवृत्ति पहल को शुरू किया है ?
A) नीति आयोग
B) खेल मंत्रालय
C) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
D) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
Ans भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
Q.11) हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने निम्नलिखित में से किस अधिनियम को मंजूरी दी है ?
A) वक्फ (संशोधन) अधिनियम,2025
B) आयुष्मान भारत अधिनियम,2025
C) डिजिटल सुरक्षा अधिनियम,2025
D) राष्ट्रीय शिक्षा नीति
अधिनियम,2025
Ans वक्फ (संशोधन) अधिनियम,2025
Q.12) खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन मई में किस राज्य में किया जाएगा ?
A) राजस्थान
B) बिहार
C) मध्यप्रदेश
D) उत्तरप्रदेश
Ans बिहार
Q.13) 15वी सीनियर पुरुष हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन निम्न में से किस स्थान पर किया गया ?
A) हैदराबाद
B) पुणे
C) नई दिल्ली
D) झांसी
Ans झांसी
Q.14) हाल ही में वर्ष 2024 25 के लिए भारत में सबसे अधिक वास्तविक आर्थिक विकास दर किस राज्य ने हासिल की है ?
A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) कर्नाटक
Ans तमिलनाडु
Q.15) UNCTAD के फ्रंटियर टेक्नोलॉजी इंडेक्स 2024 में भारत विरासत कार्यक्रम किसने मनाया है ?
A) संस्कृति मंत्रालय
B) सहकारिता मंत्रालय
C) पंचायती राज मंत्रालय
D) शिक्षा मंत्रालय
Ans पंचायती राज मंत्रालय
Q.16) हाल ही में किसे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
A) शुभम चौहान
B) हिमांशु कुमार गुप्ता
C) आकर्ष श्रॉफ
D) निखिल सिंघल
Ans आकर्ष श्रॉफ
Q.17) हाल ही में इनमें से किसे GI टैग नहीं दिया गया है ?
A) अमलसाद चिकू
B) कन्नडीपाया
C) कुर्ग बीटल नट
D) नोलन गुडेर संदेश
Ans कुर्ग बीटल नट
Q.18) कौन सा देश 2034 फीफा विश्व कप की मेजबानी करेगा और टूर्नामेंट के दौरान शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ?
A) कतर
B) संयुक्त अरब अमीरात
C) सऊदी अरब
D) ईरान
Ans सऊदी अरब
Q.19) IPL 2025 का कौनसा कप्तान टूर्नामेंट के इतिहास में पांच विकेट लेने वाला पहला खिलाड़ी बना ?
A) एम एस धोनी
B) रोहित शर्मा
C) हार्दिक पांड्या
D) विराट कोहली
Ans हार्दिक पांड्या
Q.20) केंद्र सरकार ने हाल ही में आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कितने नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है ?
A) 440
B) 545
C) 656
D) 728
Ans 440
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 08 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 08 April 2025 | Top News & GK Updates
- 08 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
-
07 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
-
UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
PIB – Press Information Bureau
1 thought on “Today Current Affairs 08 अप्रैल 2025”