Today Current Affairs 03 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: अगर ये प्रश्न नहीं पढ़े, तो सफलता मुश्किल

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

03 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “03 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 03 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                              Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (03अप्रैल 2025)

Q.1) हाल ही में SPACE –X ने पृथ्वी के ध्रुवों की परिक्रमा करने वाले पहले किस मानव मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है ?

A) पोलोरिस डॉन
B) क्रू –10
C) फ़्रेम 2
D) नीला

And फ़्रेम 2

Q.2) ‘सरहुल उत्सव’ मुख्य रूप से किस राज्य में मनाया जाता है ?

A) गुजरात
B) झारखंड
C) कर्नाटक
D) मिजोरम

Ans झारखंड

Q.3) हाल ही में किस खेल परिषद को भारतीय पैरालंपिक समिति सेमान्यता मिली है ?

A) भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद
B) भारतीय पैरा एथलेटिक्स संघ
C) भारतीय व्हीलचेयर टेनिस संघ
D) भारतीय पैरा बैडमिंटन परिषद

Ans भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद

Q.4) हाल ही में द्विपक्षीय HADR अभ्यास ‘टाइगर ट्रायंफ’ का चौथा संस्करण कहां आयोजित किया जा रहा है ?

A) कोच्चि
B) विशाखापट्टनम
C) मुंबई
D) चेन्नई

Ans विशाखापट्टनम

Q.5) भारतीय सशस्त्र बलों की किस शाखा ने हाल ही में टैंक–रोधी हथियारों से लैस कामिकेज ड्रोन का परीक्षण किया ?

A) Indian Air Force
B) Indian Navy
C) Indian Army
D) DRDO

Ans Indian Army

Q.6) भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी, क्योंकि यह 2025 में अपनी 90वी वर्षगांठ मनाता है ?

A)1925
B) 1930
C) 1935
D) 1940

Ans 1935

Q.7) हाल ही में शर्ली बोचवे में राष्ट्रमंडल महासचिव बनने वाली पहली अफ्रीकी महिला बनी है, इनका संबंध किस देश से है ?

A) केन्या
B) घाना
C) दक्षिण अफ्रीका
D) अल्जीरिया

Ans घाना

Q.8) वंदना कटारिया ने संन्यास की घोषणा की, यह किस खेल से संबंधित है ?

A) फुटबॉल
B) बैडमिंटन
C) हॉकी
D) एथलेटिक्स

Ans हॉकी

Q.9) ‘द ग्रेट कॉन्सिलिएटर लाल बहादुर शास्त्री एंड द ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ़ इंडिया’ नामक नवीनतम पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?

A) रामचंद्र
B) संजीव चोपड़ा
C) शशि थरूर
D) एम. जे. अकबर

Ans संजीव चोपड़ा

Q.10) हाल ही में राष्ट्रमंडल की 7वीं महासचिव कौन बनी है?

A) पेट्रीसिया स्कॉटलैंड
B) कमला प्रसाद
C) हेलेन क्लार्क
D) शर्ली बोचवे

Ans शर्ली बोचवे

Q.11) हाल ही में स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित हाई मोबिलिटी वाहन (HMV)12× 12 को किसने लांच किया है?

A) टाटा मोटर्स
B) BEML Limited
C) महिंद्रा डिफेंस
D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

Ans BEML Limited

Q.12) हर साल ‘अंधत्व निवारण सप्ताह’ (Prevention of Blindness Week)कब मनाया जाता है ?

A) 1 अप्रैल से 7 अप्रैल
B) 7 अप्रैल से 14 अप्रैल
C) 15 मार्च से 21 मार्च
D) 10 मई से 16 मई

Ans 1 अप्रैल से 7 अप्रैल

Q.13) हाल ही में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में देश के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक किसने जीता ?

A) मनीषा भानवाला
B) रितिका हुड्डा
C) उदित
D) दीपक पुनिया

Ans मनीषा भानवाला

Q.14) सागरमाला कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था क्योंकि यह 2025 में इसके कार्यान्वयन के 10 साल पूरे कर रहा है ?

A) 2013
B) 2014
C) 2015
D) 2016

Ans 2015

Q.15) हाल ही में केंद्र सरकार ने कब तक नक्सल मुक्त भारत बनाने की घोषणा की है ?

A) मई 2025
B) दिसंबर 2025
C) मार्च 2026
D) दिसंबर 2026

Ans March 2026

Q.16) प्रतिवर्ष विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 1 अप्रैल
B) 2 अप्रैल
C) 3 अप्रैल
D) 4 अप्रैल

Ans 2 अप्रैल

Q.17) पुरुषों के 12वे एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 2025 की मेजबानी भारत के किस राज्य द्वारा की जाएगी ?

A) ओडिशा
B) झारखंड
C) बिहार
D) उत्तरप्रदेश

Ans बिहार

Q.18) ओडिशा राज्य हर साल अपना स्थापना दिवस ( Odisha Foundation Day) कब मनाता है ?

A) 1अप्रैल
B) 26 जनवरी
C)15 अगस्त
D) 1 मई

Ans 1 अप्रैल

Q.19) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 ( International Day of Yoga)की थीम क्या घोषित की गई है ?

A) योग फॉर ग्लोबल हार्मनी
B) योग फॉर वेलनेस एंड पीस
C) योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ
D) योग फॉर क्लाइमेट एक्शन

Ans योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ

Q.20) हाल ही में चर्चित ‘Tonga Islands’ कहां स्थित है ?

A) दक्षिण प्रशांत महासागर
B) कैरेबियन सागर
C) हिंद महासागर
D) भूमध्य सागर

Ans दक्षिण प्रशांत महासागर

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 03 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 03 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 03 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 02 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

1 thought on “Today Current Affairs 03 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: अगर ये प्रश्न नहीं पढ़े, तो सफलता मुश्किल”

Leave a Comment