नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
10 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”
Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK
अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।
इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “10 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 10 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (10अप्रैल 2025)
Q.1) हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किसने ‘सिटी की ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है ?
A) लिस्बन
B) लंदन
C) रोम
D) जिनेवा
Ans लिस्बन
Q.2) 2025 में ताइवान के पास आयोजित चीनी सेना के लाइव फायर अभ्यास का नाम क्या है ?
A) Joint Sword- 2025
B) Eastern Shield-2025
C) Strait Thunder-2025
D) Pacific Storm-2025
Ans Strait Thunder-2025
Q.3) तमिलनाडु केस में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय के अनुसार राज्यपाल को कितने माह के अंदर किसी बिल को विधानसभा को पुनर्विचार के लिए लौटाना होगा ?
A) 1 महीना
B) 2 महीना
C) 3 महीना
D) 4 महीना
Ans 3 महीना
Q.4) पीएम मोदी 9 अप्रैल 2025 को नवकार महामंत्र दिवस में भाग लेंगे, इसका आयोजन कहां किया जाएगा ?
A) भोपाल
B) नई दिल्ली
C) मुंबई
D) चेन्नई
Ans नई दिल्ली
Q.5) हाल ही में फंडामेंटल फिजिक्स में ‘ऑस्कर ऑफ साइंस’ ब्रेकथ्रू पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया है ?
A) DRDO
B) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
C) CERN प्रयोगशाला
D) SPACE–X
Ans DRDO
Q.6) 2025 में, ओड़ीसा के किन दो त्योहारों को संगीत नाटक अकादमी द्वारा अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की राष्ट्रीय सूची में शामिल किया गया था ?
A) दुर्गा पूजा और काली पूजा
B) रथ यात्रा और बाली यात्रा
C) दिवाली और होली
D) गणेश चतुर्थी और नवरात्रि
Ans रथ यात्रा और बाली यात्रा
Q.7) World Boxing Cup 2025 में Man’s Category में भारत ने कुल कितने पदक जीते है ?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
Ans 6
Q.8) चर्चा में रही Dokra कला मुख्य रूप से भारत के किस राज्य से संबंधित है ?
A) पंजाब
B) केरल
C) छत्तीसगढ़
D) गुजरात
Ans छत्तीसगढ़
Q.9) हाल ही में किसने सबसे उन्नत ‘लामा–4’ AI मॉडल लॉन्च किया है ?
A) Meta
B) Open AI
C) Microsoft
D) Google
Ans Meta
Q.10) हाल ही में भारत सरकार ने परमाणु पनडुब्बी बेस ‘आई एन एस वर्षा’ कहां प्रारंभ करने की घोषणा की है ?
A) आंध्रप्रदेश
B) गुजरात
C) कर्नाटक
D) केरल
Ans आंध्रप्रदेश
Q.11) राम सहाय पांडे जिनका हाल ही में निधन हुआ है वह किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
A) राजनीति
B) लोकनृत्य
C) पत्रकारिता
D) विज्ञान
Ans लोकनृत्य
Q.12) UK का Fred Darrington Sand Master Award जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?
A) सुदर्शन पटनायक
B) सुबोध गुप्ता
C) जतिन दास
D) रणजीत सिंह
Ans सुदर्शन पटनायक
Q.13) हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र (UN) की रिपोर्ट के अनुसार भारत AI निवेश के मामले में वैश्विक स्तर पर कौन सा स्थान पर है ?
A) 10
B) 15
C) 18
D) 30
Ans 10
Q.14) हाल ही में आईएएसवी त्रिवेणी से तीनों सेनाओं का पहला महिला जल यात्रा अभियान ‘समुद्र प्रदक्षिणा’ कहां प्रारंभ हुआ है ?
A) कोच्चि
B) मुंबई
C) चेन्नई
D) कन्याकुमारी
Ans मुंबई
Q.15) मार्च 2025 में उत्तर प्रदेश के दुधवा टाइगर रिजर्व में दुर्लभ लंबे समय तक थूथन वाले बेल सांप (अहेतुल्ला लॉन्गिरोस्ट्रिस) को किस ऑपरेशन के दौरान फिर से खोजा गया था ?
A) Elephant census Operation
B) Tiger tracking initiative
C) Rhino release operation
D) Forest fire prevention drill
Ans Rhino release operation
Q16) ‘Women and Men in India 2024’ रिपोर्ट का 26 edition किस मंत्रालय द्वारा प्रकाशित किया गया है ?
A) Ministry Of women and Child Development
B) Ministry of Social Justice and Empowerment
C) Ministry of Statistics and programme implementation
D) NITI aayog
Ans Ministry of Statistics and programme implementation
Q.17) UNFCCC के अंतर्गत Global Climate Action Council बनाने का प्रस्ताव किस देश ने रखा है ?
A) India
B) Brazil
C) France
D) Germany
Ans Brazil
Q.18) हाल ही में ‘आर्टेमिस समझौते’ पर हस्ताक्षर करने वाला भारत का पड़ोसी देश कौन सा है ?
A) बांग्लादेश
B) पाकिस्तान
C) मालदीव
D) श्रीलंका
Ans बांग्लादेश
Q.19) हाल ही में राई लोक नृत्य के प्रतिक पद्मश्री रामसहाय पांडे का निधन कहां हुआ है ?
A) महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात
Ans मध्यप्रदेश
Q.20) किस मंत्रालय ने Vibrant Villages Programme ll लॉन्च किया ?
A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
B) ग्रह मंत्रालय
C) पंचायती राज मंत्रालय
D) विकास मंत्रालय
Ans ग्रह मंत्रालय
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 10 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 10 April 2025 | Top News & GK Updates
- 10 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
-
09 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
-
UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
PIB – Press Information Bureau
1 thought on “Today Current Affairs 10 April 2025”