नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
15 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”
Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK
अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।
इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “15 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs ,Daily Current Affairs, Gk Today, 15 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (15अप्रैल 2025)
Q.1) निम्न में से किस दिन विश्व चगास रोग दिवस मनाया जाता है ?
A) 11 अप्रैल
B) 12 अप्रैल
C) 13 अप्रैल
D) 14 अप्रैल
Ans 14 अप्रैल
Q.2) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (ASSOCHAM) के नए महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
A) सचिन तेंदुलकर
B) अमित शाह
C) मनीष सिंघल
D) दीपक सिंह
Ans मनीष सिंघल
Q.3) ‘विशु’ निम्नलिखित में से किस राज्य के प्रसिद्ध त्यौहारों में से एक है ?
A) ओड़िशा
B) केरल
C) तमिलनाडु
D) असम
Ans केरल
Q.4) पद्मश्री विजेता दारिपल्ली रमैया जिनका हाल ही में निधन हुआ है, किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
A) चिकित्सा
B) कला
C) शिक्षा
D) पर्यावरण संरक्षक
Ans पर्यावरण संरक्षक
Q.5) ‘Remembering the Great Economist Dr Manmohan Singh: former Prime Minister of India, Noble Human Being Visionary Statesman’ नामक पुस्तक हाल ही में किसके द्वारा लॉन्च की गई है ?
A) प्रणव मुखर्जी
B) शशि थरूर
C) मल्लिकार्जुन खड़गे
D) मोंटेक सिंह अहलूवालिया
Ans मोंटेक सिंह अहलूवालिया
Q.6) कुमुदिनी लाखिया किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है जिनका हाल ही में निधन हो गया ?
A) भरतनाट्यम
B) मोहिनीअट्टम
C) कथक
D) कथकली
Ans कथक
Q.7) हाल ही में किस क्रिकेटर को उनकी सेवाओं के लिए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है ?
A) रविचंद्रन अश्विन
B) ट्रेंट बोल्ट
C) जेम्स एंडरसन
D) टिम सऊदी
Ans जेम्स एंडरसन
Q.8) 03 जनवरी 2025 को किस वैज्ञानिक की पुण्यतिथि मनाई गई ?
A) सतीश धवन
B) नीरज सिंह
C) राजेंद्र कुमार
D) गजेंद्र शर्मा
Ans सतीश धवन
Q.9) भारत की सातवीं सबसे बड़ी दूध सहकारी संस्था मिल्क फेड़ ने अपने वेरिका डेयरी ब्रांड के लिए किसे अपने शुभंकर के रूप में लॉन्च किया है ?
A) नंदिनी
B) वीरा
C) कामधेनु
D) लाली
Ans वीरा
Q.10) हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए 1,000 पंचायतो में ‘बर्तन बैंक’ शुरू करने की घोषणा की है ?
A) ओड़िशा
B) राजस्थान
C) उत्तरप्रदेश
D) महाराष्ट्र
Ans राजस्थान
Q.11) भारत की पहली तटीय– पक्षी पक्षी जनगणना कहां आयोजित हुई है ?
A) समुद्री राष्ट्रीय उद्यान
B) राष्ट्रीय उद्यान
C) पशु उद्यान
D) राष्ट्रीय पक्षी उद्यान
Ans समुद्री राष्ट्रीय उद्यान
Q.12) भारत में बी. आर. अंबेडकर स्मरण दिवस (अंबेडकर जयंती) कब मनाया जाता है ?
A) 26 जनवरी
B) 15 अगस्त
C) 14 अप्रैल
D) 2 अक्टूबर
Ans 14 अप्रैल
Q.13) मध्य प्रदेश द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर अभ्यारण्य कहा स्थापित किया जाएगा ?
A) रीवा
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) सागर
Ans सागर
Q.15) ‘A Rising Grand Challenge’ को सार्वजनिक क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है ?
A) कर्नाटक
B) महाराष्ट्र
C) तेलंगाना
D) आंध्रप्रदेश
Ans आंध्रप्रदेश
Q.16) DRDO ने हाल ही में SU–30 MKI विमान से किस लंबी दूरी के ग्लाइड बम का परीक्षण किया ?
A) अस्त्र
B) गौरव
C) निर्भय
D) तेजस
Ans गौरव
Q.17) International Solar Alliance (ISA) के Country Partnership Framework (CPF) पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अफ्रीकी देश कौन बना है ?
A) नाइजीरिया
B) केन्या
C) घाना
D) मॉरिशस
Ans मॉरिशस
Q.18) ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट (GTS) 2025 के 9वें संस्करण का आयोजन कहा किया जा रहा है, और इसकी थीम क्या हैं ?
A) Mumbai- Innovation
B) Bengaluru- Progress
C) New Delhi- Sambhavna( Possibilities)
D) Hydrabad- Future
Ans New Delhi- Sambhavna( Possibilities)
Q.19) ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में आयोजित ISSF विश्व कप 2025 के पहले चरण में भारत ने कुल कितने पदक जीते है ?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Ans 8
Q.20) हाल ही में भारत ने किस देश के लिए दी गई ट्रांस–शिपमेंट सुविधा (Trans–shipment Facility) को समाप्त कर दिया है ?
A) नेपाल
B) म्यांमार
C) बांग्लादेश
D) श्रीलंका
Ans बांग्लादेश
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 15 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 15 April 2025 | Top News & GK Updates
- 15 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
-
14 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
-
UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
PIB – Press Information Bureau
1 thought on “Today Current Affairs 15 April 2025”