Today Current Affairs 25 April 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

25 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “25 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 25 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                     Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (25 अप्रैल 2025)

Q.1) 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए किस            ऑपरेशन की शुरुआत की गई है ?

A) ऑपरेशन सूर्य किरण
B) ऑपरेशन त्रिशूल
C) ऑपरेशन टिक्का
D) ऑपरेशन LOC शील्ड

Ans ऑपरेशन टिक्का

Q.2) 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है, पंचायत का प्रावधान भारतीय संविधान की किस                 अनुसूची में है ?

A) Schedule 12
B) Schedule 11
C) Schedule 10
D) Schedule 9

Ans Schedule 11

Q.3) हाल ही में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE ) ने AI Careers for Women’ पहल किस                 संस्था के साथ मिलकर शुरू की है ?

A) Google
B) Tata Consultancy Services
C) Microsoft
D) Infosys

Ans Microsoft

Q.4) लोरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड 2025 में पुरुष श्रेणी का अवार्डस किसने जीता है ?

A) जसप्रीत बुमराह
B) अर्शदीप सिंह
C) कार्लोस अल्काराज
D) आर्मड डुप्लांटिस

Ans आर्मड डुप्लांटिस

Q.5) चिनार कोर के अनुसार, किस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने एलओसी पार करने का प्रयास करने               वाले 2–3 अज्ञात आतंकवादियों की आवाजाही पता लगाया ?

A) ऑपरेशन विजय
B) ऑपरेशन टिक्का
C) ऑपरेशन मेघदूत
D) ऑपरेशन रक्षक

Ans ऑपरेशन टिक्का

Q.6) गोल्ड हाउस गाला 2025 में ग्लोबल वेनगार्ड ऑनर से किसे सम्मानित किया जाएगा ?

A) दीपिका पादुकोण
B) आलिया भट्ट
C) प्रियंका चोपड़ा
D) मिंडी कलिंग

Ans प्रियंका चोपड़ा

Q.7) किस संस्था ने मसाला उद्योग के लिए IISR सूर्या नामक एक नई हल्के रंग की हल्दी किस्म में विकसित की           है ?

A) Indian Agricultural Research Institute, New Delhi
B) Central Institute of Medical and Aromatic plants, Lucknow
C) Indian Institute of Spices Research, Kozhikode
D) National Research Centre for Spices, Guntur

Ans Indian Institute of Spices Research, Kozhikode

Q.8) लीमा में 2025 IISF विश्व कप में, भारत ने कितने पदक जीते ?

A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

Ans 7

Q.9) हाल ही में आरबीआई ने बैंक खाता स्वतंत्र रूप से संचालित करने के लिए नाबालिग की न्यूनतम आयु सीमा क्या निर्धारित की है ?

A) 8 साल
B) 10 साल
C) 12 साल
D) 14 साल

Ans 10 साल

Q.10) आदिवासी साहित्य संस्था ने कोकबोरोक भाषा को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग की, यह भाषा                   किस राज्य में बोली जाती है ?

A) तमिलनाडु
B) तेलंगाना
C) गोवा
D) त्रिपुरा

Ans त्रिपुरा

Q.11) खोगजोम दिवस निम्न में से किस प्रसिद्ध युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है ?

A) एंग्लो–मैसूर
B) एंग्लो–मराठा
C) एंग्लो–सिख
D) एंग्लो–मणिपुरी

Ans एंग्लो–मणिपुरी

Q.12) अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन निम्न में से किस राज्य में किया गया ?

A) सिक्किम
B) असम
C) अरुणाचल प्रदेश
D) नागालैंड

Ans अरुणाचल प्रदेश

 

Q.13) अग्नि सुरक्षा सप्ताह 2025 का आयोजन 21 अप्रैल से ___ किया जा रहा है ?

A) 25 अप्रैल
B) 26 अप्रैल
C) 27 अप्रैल
D) 28 अप्रैल

Ans 25 अप्रैल

Q.14) किस देश ने 20 अप्रैल, 2025 को अपना पहला राष्ट्रीय याक दिवस मनाया ?

A) भूटान
B) भारत
C) नेपाल
D) चीन

Ans नेपाल

Q.15) सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब निम्न में से किसने जीता है ?

A) ऑस्कर पियास्त्री
B) लैंडो नॉरिस
C) मैक्स वर्स्टेपन
D) लुईस हेमिल्टन

Ans ऑस्कर पियास्त्री

Q.16) किस देश ने हाल ही में मैग्नीशियम हाइड्राइड का उपयोग करके गैर परमाणु हाइड्रोजन बम का निरीक्षण किया ?

A) भारत
B) अमेरिका
C) चीन
D) रूस

Ans चीन

Q.17) यूनेस्को वैश्विक जिओ पार्क नेटवर्क ने 2025 में कौन से वर्षगांठ मनाई है ?

A) 5वीं
B) 10वीं
C) 15वीं
D) 20वीं

Ans 10वीं

Q.18) भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है ?

A) टी. रबी शंकर
B) अशोक मेहता
C) जगदीप धनखड़
D) सर्वेश चौधरी

Ans टी. रबी शंकर

Q.19) विजडन पुरुष क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड निम्न में से किस खिलाड़ी ने जीता है ?

A) स्टीव स्मिथ
B) जसप्रीत बुमराह
C) विराट कोहली
D) ट्रेविस हेड

Ans जसप्रीत बुमराह

Q.20) पिंक ई रिक्शा योजना को निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया है ?

A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) उत्तरप्रदेश
D) तमिलनाडु

Ans महाराष्ट्र

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 25 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 25 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 25 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 24 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

 

📌 **नोट:** अगर आपको यह करेंट अफेयर्स उपयोगी लगे हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट **Best Sarkari News** को बुकमार्क करें ताकि आपको रोज़ाना सुबह 7 बजे लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहे।

📩 किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सवाल हो? हमें कमेंट में ज़रूर बताएं या [Contact Us] पेज के जरिए संपर्क करें।

1 thought on “Today Current Affairs 25 April 2025”

Leave a Comment