Today Current Affairs 27 April 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

27 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “27 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 27 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                     Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (27 अप्रैल 2025)

Q.1) हाल ही में दिवंगत डॉक्टर के. कस्तूरीरंगन कौन थे ?

A) राजनीतिज्ञ
B) वैज्ञानिक
C) फिल्म निदेशक
D) लेखक

Ans वैज्ञानिक

Q.2) सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान किस भारतीय राज्य में स्थित है ?

A) छत्तीसगढ़
B) पश्चिम बंगाल
C) ओड़िशा
D) झारखंड

Ans ओड़िशा

Q.3) पाकिस्तान ने हाल ही में शिमला समझौते को रद्द करने की घोषणा की है, यह समझौता किस वर्ष किया गया था ?

A) July 1971
B) July 1972
C) August 1973
D) June 1970

Ans July 1972

Q.4) हाल ही में किसने लीवर रोगों के लिए HEALD पहल की शुरुआत की है ?

A) नितिन गडकरी
B) अमित शाह
C) सचिन पायलट
D) हरदीप सिंह पुरी

Ans अमित शाह

Q.5) हाल ही में कुल AI निवेश के आधार पर टॉप 10 देश में कौन शीर्ष रहा है ?

A) UK
B) चीन
C) कनाडा
D) अमेरिका

Ans अमेरिका

Q.6) हाल ही में किस राज्य के लेंगपुई हवाई अड्डे की सुरक्षा का जिम्मा CISF ने संभाला है ?

A) असम
B) कर्नाटक
C) मिजोरम
D) नागालैंड

Ans मिजोरम

Q.7) हाल ही में भारत ने किस देश को 2 मिलियन डॉलर की चिकित्सा सहायता भेजी है ?

A) नेपाल
B) भूटान
C) श्रीलंका
D) यूक्रेन

Ans नेपाल

Q.8) हाल ही में ISRO के पूर्व प्रमुख का निधन हुआ है, उनका नाम क्या है ?

A) जय श्री वेंकटेशन
B) जयप्रकाश नारायण
C) के. कस्तूरीरंगन
D) राज पी. नारायणम

Ans के. कस्तूरीरंगन

Q.9) हाल ही में किसे बोइंग का उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया ?

A) डेमी मूरे
B) केमी बेडनॉक
C) स्टेसी साइर
D) बिल मेंस

Ans स्टेसी साइर

Q.10) हाल ही में पुणे फ़ीडे महिला ग्रा. प्री. प्रतियोगिता का किताब किसने जीता है ?

A) नरग्युल सलीमोवा
B) कोनेरू हम्पी
C) पॉलिना शुवालोवा
D) हेम्स जॉन

Ans कोनेरू हम्पी

Q.11) हाल ही में INS सूरत से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MR–SAM) वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किसने किया है ?

A) भारतीय नौसेना
B) भारतीय थल सेना
C) भारतीय वायु सेना
D) DRDO

Ans भारतीय नौसेना

Q.12) पशु चिकित्सा फ्रेड क्रॉस द्वारा पापुआ न्यू गिनी के वर्षावनों में पाई जाने वाली नई खोजी गई सांप प्रजातियों का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

A) Python molurus
B) Dendrelaphis anthracina
C) Naja kaiuthia
D) Ophiophagus hannah

Ans Dendrelaphis anthracina

Q.13) स्टेनफोर्ड AI इंडेक्स 2025 में AI में investment को लेकर भारत की रैंक क्या है ?

A) 5th
B) 6th
C) 7th
D) 8th

Ans 7th

Q.14) हाल ही में मैग्नीशियम हाइड्राइड के सहयोग से विकसित गैर परमाणु हाइड्रोजन बम का परीक्षण किसने किया है ?

A) भारत
B) अमेरिका
C) रूस
D) चीन

Ans चीन

Q.15) भारत का पहला प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर कहां प्रारंभ होगा ?

A) भारत का पहला प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर कहां प्रारंभ होगा ?

A) तारापुर
B) रावतभाटा
C) नरौरा
D) कलपक्कम

Ans कलपक्कम

Q.16) World Immunization Week 2025 कब से कब तक मनाया जा रहा है ?

A) 20 से 26 अप्रैल
B) 22 से 28 अप्रैल
C) 24 से 30 अप्रैल
D) 25 से 1 मई

Ans 24 से 30 अप्रैल

Q.17) भारत में पहलगाम टेररिस्ट अटैक के बाद सिंधु जल संधि को रद्द किया है, यह किस वर्ष हुई थी ?

A) 1955
B) 1958
C) 1960
D) 1962

Ans 1960

Q.18) भारत का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल कहां लांच किया गया ?

A) कोचीन
B) चेन्नई
C) गोवा
D) मुंबई

Ans मुंबई

Q.19) कीथ स्टेकपोल, जिनका हाल ही में 84 वर्ष की आयु में निधन हुआ है, किस देश के क्रिकेटर थे ?

A) इंग्लैंड
B) न्यूजीलैंड
C) दक्षिण अफ्रीका
D) ऑस्ट्रेलिया

Ans ऑस्ट्रेलिया

Q.20) हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल क्षेत्रीय स्तर का खोज और बचाव अभ्यास कहां किया गया है ?

A) अरब सागर
B) लक्षदीप सागर
C) अंडमान सागर
D) बंगाल की खाड़ी

Ans बंगाल की खाड़ी

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 27 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 27 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 27 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 26 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

 

📌 **नोट:** अगर आपको यह करेंट अफेयर्स उपयोगी लगे हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट **Best Sarkari News** को बुकमार्क करें ताकि आपको रोज़ाना सुबह 7 बजे लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहे।

📩 किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सवाल हो? हमें कमेंट में ज़रूर बताएं या [Contact Us] पेज के जरिए संपर्क करें।

1 thought on “Today Current Affairs 27 April 2025”

Leave a Comment