नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
02 मई 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”
Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK
अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।
इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “02 May 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 02 May Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (02 मई 2025)
Q.1) हाल ही में प्रोजेक्ट कुइपर के तहत ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए 27 उपग्रहो का पहला बैच किसने लांच किया है ?
A) टेस्ला
B) अमेजॉन
C) गूगल
D) माइक्रोसॉफ्ट
Ans अमेजॉन
Q.2) हाल ही में हरित हाइड्रोजन प्रमाणन योजना किसके द्वारा शुरू की गई है ?
A) नरेंद्र मोदी
B) अमित शाह
C) प्रहलाद जोशी
D) अन्नपूर्णा देवी
Ans प्रहलाद जोशी
Q.3) हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए किसे नियुक्त किया गया है ?
A) जस्टिस ट्रुडो
B) मार्क कार्नी
C) पियरे पोई लिएवे
D) जगमीत सिंह
Ans मार्क कार्नी
Q.4) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के प्रमुख के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है ?
A) अनिकेत भारद्वाज
B) शिवम त्रिवेदी
C) आलोक जोशी
D) रामप्रकाश सिंह
Ans आलोक जोशी
Q.5) विनोद कुमार गुंजियाल को हाल ही में किस राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है ?
A) ओड़िशा
B) बिहार
C) उत्तरप्रदेश
D) गुजरात
Ans बिहार
Q.6) भारतीय वायु सेवा के उप प्रमुख के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किए गए हैं ?
A) सुभाष यादव
B) नर्मदेश्वर तिवारी
C) सुचिन्द्र कुमार
D) प्रतीक शर्मा
Ans नर्मदेश्वर तिवारी
Q.7) यूट्यूब इंडिया के लिए हाल ही में किसे कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया गया है ?
A) मनोज जैन
B) राधिका शर्मा
C) विवेक तिवारी
D) गुंजन सोनी
Ans गुंजन सोनी
Q.8) भारत संयुक्त राष्ट्र वैशाख दिवस 2025 समारोह के दौरान पहली बार सारनाथ के पवित्र बुद्ध अवशेष कहां प्रदर्शित करेगा ?
A) वियतनाम
B) थाईलैंड
C) मलेशिया
D) लाओस
Ans वियतनाम
Q.9) हाल ही में 20वे जापान एशियाई खेल 2026 में किस खेल को पहली बार शामिल किया गया है ?
A) ई–गेम्स
B) क्रिकेट
C) फुटबॉल
D) मिश्रित मार्शल आर्ट
Ans मिश्रित मार्शल आर्ट
Q.9) ‘ज्ञान पोस्ट’ योजना के तहत देश भर में सस्ती दरों पर शैक्षिक पुस्तके पहुंचाने की सेवा किसके द्वारा शुरू की गई है ?
A) NCERT
B) Government of India
C) India Post
D) UGC
Ans India Post
Q.10) PRAVAAH पोर्टल (Platform for Regulatory Application, Validation, and Authorization ) किसके द्वारा 2024 में लॉन्च किया गया था ?
A) Securities and Exchange Board of India (SEBI)
B) Reserve Bank of India (RBI)
C) Ministry of Finance (FI)
D) State Bank of India (SBI)
Ans Reserve Bank of India (RBI)
Q.11) भारत ने 2025 में किस क्षेत्र में लगभग 10,000 वर्ग किलोमीटर के समुद्री क्षेत्र पर दावा किया है ?
A) बंगाल की खाड़ी
B) दक्षिण चीन सागर
C) मध्य अरब सागर
D) हिंद महासागर
Ans मध्य अरब सागर
Q.12) हाल ही में हुए एक सौदे के तहत किस देश ने रियो ग्रांडे से संयुक्त राज्य अमेरिका को पानी देने पर सहमति व्यक्त की ?
A) कनाडा
B) ब्राज़ील
C) मैक्सिको
D) अर्जेंटीना
Ans मैक्सिको
Q.13) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारतीय महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘AI किरण’ पहल किसने शुरू की ?
A) निर्मला सीतारमण
B) सुंदर पिचाई
C) कीर्तिगा रेड्डी
D) रघुराम राजन
Ans कीर्तिगा रेड्डी
Q.14) हर साल 1 मई को क्या मनाया जाता है ?
A) World Environment Day
B) International Yoga Day
C) International Labour Day
D) United Nations Day
Ans International Labour Day
Q.15) आयुष मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन सम्मेलन का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया जाएगा ?
A) सूरत
B) वारंगल
C) लोनावाला
D) जोधपुर
Ans लोनावाला
Q.16) भारत के पहले वृहद भाषा मॉडल को विकसित करने के लिए निम्न में से किसे चुना गया ?
A) ओपन AI
B) सर्वम AI
C) जेमिनी
D) ग्रोक
Ans सर्वम AI
Q.17) चर्चा में रहे रेड क्राउन रूफ्ड टर्टल (Batagur Kachuga) IUCN रेड डेटा लिस्ट में किस केटेगरी में शामिल है ?
A) संकटग्रस्त
B) संकट के निकट
C) गंभीर संकटग्रस्त
D) विलुप्त
Ans गंभीर संकटग्रस्त
Q.18) सुप्रीम कोर्ट ने 2025 में किस अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया है ?
A) डिजिटल पहुंच
B) इंटरनेट स्पीड
C) मोबाइल उपयोग
D) मोबाइल डेटा सब्सिडी
Ans डिजिटल पहुंच
Q.19) ‘ग्रीन नोबेल’ के नाम से किस पुरस्कार को जाना जाता है ?
A) टेलर पर्यावरण पुरस्कार
B) गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार
C) स्टॉकहोम जल पुरस्कार
D) राइट लाइवलीहुड पुरस्कार
Ans गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार
Q.20) कमला प्रसाद बिसेसर को निम्न में से किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
A) वेस्ट इंडीज
B) गुयाना
C) त्रिनिदाद और टोबैगों
D) पेरू
Ans त्रिनिदाद और टोबैगों
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 02 May 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 02 May 2025 | Top News & GK Updates
- 02 मई 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
- 01 May 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
-
UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
PIB – Press Information Bureau
📌 **नोट:** अगर आपको यह करेंट अफेयर्स उपयोगी लगे हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट **Best Sarkari News** को बुकमार्क करें ताकि आपको रोज़ाना सुबह 7 बजे लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहे।
📩 किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सवाल हो? हमें कमेंट में ज़रूर बताएं या [Contact Us] पेज के जरिए संपर्क करें।
1 thought on “Today Current Affairs 02 May 2025”