नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
04 मई 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”
Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK
अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।
इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “04 May 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 04 May Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.
आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (04 मई 2025)
Q.1) हाल ही में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF)के नई अध्यक्ष कौन चुनी गई है ?
A) कैरोलिन लिंड
B) पोर्नपान भांरूक
C) खूनयांग पटामा लीस्वाडतरकुल
D) यामाशीता केई
Ans खूनयांग पटामा लीस्वाडतरकुल
Q.2) एलन मस्क की स्टारलिंक की स्पेस इंटरनेट सेवा को टक्कर देने के लिए प्रोजेक्ट क्यूपर किसके द्वारा लांच किया गया है ?
A) Google
B) Meta
C) Amazon
D) Microsoft
Ans Amazon
Q.3) बोलिविया में स्थित किस ज्वालामुखी को ‘जोंबी वॉल्केनो’ (Zombie Volcano) के नाम से जाना जाता है ?
A) इल्लिमानी
B) न्यूराडों
C) उत्तरुंकु
D) लिंकाकाबुर
Ans उत्तरुंकु
Q.4) रघुजी भोसले प्रथम ने किस वर्ष में नागपुर भोंसले वंश का नेतृत्व हासिल किया ?
A)1680
B)1690
C)1703
D) 1730
Ans 1730
Q.5) हाल ही में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया है ?
A) मोहम्मद शमी और विराट कोहली
B) पीवी सिंधु और चिराग शेट्टी
C) चिराग शेट्टी और सात्विकसाईंराज रैंकिरेड्डी
D) नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधु
Ans चिराग शेट्टी और सात्विकसाईंराज रैंकिरेड्डी
Q.6) हाल ही में केंद्र सरकार ने किस बोर्ड को पुनर्गठन किया है ?
A) केंद्रीय सतर्कता आयोग
B) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड
C) राष्ट्रीय महिला आयोग
D) राष्ट्रीय अनुसूचित जातिआयोग
Ans राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड
Q.7) हाल ही में 46वे प्रगति संवाद की अध्यक्षता किसने की ?
A) अमित शाह
B) नरेंद्र मोदी
C) नितिन गडकरी
D) राजनाथ सिंह
Ans नरेंद्र मोदी
Q.8) हाल ही में 2024–25 प्रीमियर लीग चैंपियनशिप किसने जीती है ?
A) मैनचेस्टर सिटी
B) चेल्सी
C) आर्सेनल
D) लिवरपूल
Ans लिवरपूल
Q.9) हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने किन राज्यों को जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड हाई–स्पीड NH–6 कॉरिडोर को मंजूरी दी है ?
A) असम और त्रिपुरा
B) मिजोरम और मणिपुर
C) मेघालय और असम
D) नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश
Ans मेघालय और असम
Q.10) प्रधानमंत्री मोदी 9 मई को किस देश के ‘विजय दिवस समारोह ’ में शामिल नहीं होंगे ?
A) चीन
B) रूस
C) फ्रांस
D) अमेरिका
Ans फ्रांस
Q.11)विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?
A) 1 मई
B) 2 मई
C) 3 मई
D) 4 मई
Ans 3 मई
Q.12) पानी के बंटवारे को लेकर रियो ग्रांडे बेसिन (Rio Grande Basin) को लेकर विवाद किन दो देशों के बीच है ?
A) अमेरिका और कनाडा
B) अमेरिका और मेक्सिको
C) मेक्सिको और ब्राजील
D) अमेरिका और क्यूबा
Ans अमेरिका और मेक्सिको
Q.13) भारत में समुद्री मत्स्य पालन जनगणना पहली बार कब आयोजित की गई थी ?
A) 1975
B) 1980
C) 1985
D) 1990
Ans 1980
Q.14) हाल ही में किस राज्य सरकार ने पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाया है ?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) पंजाब
D) हरियाणा
Ans मध्यप्रदेश
Q.15) हाल ही में जमीनी स्तर के चुनाव अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण किसके शुरू किया है ?
A) ग्रह मंत्रालय
B) नीति आयोग
C) भारत निर्वाचन आयोग
D) राज्य निर्वाचन आयोग
Ans भारत निर्वाचन आयोग
Q.16) हाल ही में जारी ‘SIPRI’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2024 में सैन्य खर्च करने वाले देशों में कौन सा स्थान हासिल किया है ?
A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवा
D) छठा
Ans पांचवा
Q.17) हाल ही में भारत ने पहली एशियाई अंडर–15 और अंडर–17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में समग्र पदक तालिका में कौनसा स्थान हासिल किया है ?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Ans तीसरा
Q.18) वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
A) दिल्ली
B) हैदराबाद
C) मुंबई
D) बेंगलुरु
Ans मुंबई
Q.19) AIM4NATURE पहल (Initiative) किसके द्वारा शुरू की गई है ?
A) UNEP
B) UNESCO
C) FAO (Food and Agriculture Organization)
D) UNDP
Ans FAO (Food and Agriculture Organization)
Q.20) हाल ही में घोषित 2026 एशियाई खेलों में किस खेल को पहली बार शामिल किया गया है ?
A) कबड्डी
B) मिक्सड मार्शल आर्ट्स (MMA)
C) बेसबॉल
D) स्केटबोर्डिंग
Ans मिक्सड मार्शल आर्ट्स (MMA)
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 04 May 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 04 May 2025 | Top News & GK Updates
- 04 मई 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
- 02 May 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
-
UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
PIB – Press Information Bureau
📌 **नोट:** अगर आपको यह करेंट अफेयर्स उपयोगी लगे हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट **Best Sarkari News** को बुकमार्क करें ताकि आपको रोज़ाना सुबह 7 बजे लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहे।
📩 किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सवाल हो? हमें कमेंट में ज़रूर बताएं या [Contact Us] पेज के जरिए संपर्क करें।
1 thought on “Today Current Affairs 04 May 2025”