Today Current Affairs 13 April 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

13 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “13 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 13 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                   Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (13अप्रैल 2025)

Q.1) हाल ही में भारत सरकार ने निर्यात के लिए ट्रांसशिपमेंट ट्रांजिट सुविधा किसकी बंद की है ?

A) नेपाल
B) बांग्लादेश
C) मालदीव
D) श्रीलंका

Ans बांग्लादेश

Q.2) हाल ही में विक्रम–1 रॉकेट के लिए कलाम–100 इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया है ?

A) इसरो
B) DRDO
C) अग्निकुल कॉसमॉस
D) स्काईरूट एयरोस्पेस

Ans स्काईरूट एयरोस्पेस

Q.3) किस देश ने हाल ही में दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड रेलवे स्टेशन बनाया, जिसे 6 घंटे से कम समय में पूरा किया गया है ?

A) चीन
B) जर्मनी
C) जापान
D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans जापान

Q.4) अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) विश्व कप 2025 निम्न में से किस स्थान पर शुरू किया गया ?

A) नई दिल्ली
B) पेरिस
C) ब्यूनस आयर्स
D) बर्लिन

Ans ब्यूनस आयर्स

Q.5) एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है ?

A) मोहसिन नकवी
B) सौरव गांगुली
C) शोएब अख्तर
D) राहुल द्रविड़

Ans मोहसिन नकवी

Q.6) अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं का महानिदेशक हाल ही में किसे नियुक्त किया गया ?

A) प्रशांत माहेश्वरी
B) अवनी चतुर्वेदी
C) सीमा अग्रवाल
D) कुलदीप मेहता

Ans सीमा अग्रवाल

Q.7) हैदराबाद सिटी सिक्योरिटी काउंसिल(HCSC) द्वारा STREE समिट का दूसरा संस्करण कब आयोजित किया जाएगा ?

A) 8 मार्च, 2025
B) 1 अप्रैल, 2025
C) 15 अप्रैल, 2025
D) 30 अप्रैल, 2025

Ans 15 अप्रैल, 2025

Q.8) हाल ही में बिरसा मुंडा को सम्मान देने और सांस्कृतिक एकता का जश्न मनाने के लिए नेशनल ट्राइवल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?

A) असम
B) मिजोरम
C) झारखंड
D) मेघालय

Ans मिजोरम

Q.9) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अफ्रीकी देश कौनसा है ?

A) केन्या
B) दक्षिण अफ्रीका
C) मॉरिशस
D) नाइजीरिया

Ans मॉरिशस

Q.10) हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती 2025 कब मनाई गई ?

A) 10 अप्रैल
B) 11 अप्रैल
C) 12 अप्रैल
D) 13 अप्रैल

Ans 11 अप्रैल

Q.11) हाल ही में किस राज्य के अमलसाद चीकू को भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्रदान किया गया ?

A) राजस्थान
B) गुजरात
C) मध्यप्रदेश
D) तेलंगाना

Ans गुजरात

Q.12) हाल ही में महाराष्ट्र के किस शहर का नाम बदलकर ‘रत्नापुर’ रखने की घोषणा की है ?

A) औरंगाबाद
B) पुणे
C) नासिक
D) खुलताबाद

Ans खुलताबाद

Q.13) तमिलनाडु में पाए जाने वाली स्थानीय भेड़ों की नस्ल, जिसे स्थानीय रूप से ‘पोट्टू आडू’ कहा जाता है, का नाम क्या है ?

A) मंड्या
B) वेंबूर
C) मालपुरा
D) बेल्लारी

Ans वेंबूर

Q.14) पनरुति काजू किस राज्य से संबंधित है जिसे GI टैग दिया गया है ?

A) तमिलनाडु
B) तेलंगाना
C) केरल
D) झारखंड

Ans तमिलनाडु

Q.15) अंतर्राष्ट्रीय खान जागरूकता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

A) 2 अप्रैल
B) 3 अप्रैल
C) 4 अप्रैल
D) 5 अप्रैल

Ans 4 अप्रैल

Q.16) हाल ही में आयकर विभाग ने बिहार झारखंड क्षेत्र की पहली फॉरेंसिक डिजिटल इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स लेब (डायल–1) की शुरुआत कहां की है ?

A) रांची
B) पटना
C) जमशेदपुर
D) गया

Ans पटना

Q.17) राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस हर वर्ष भारत में कब मनाया जाता है ?

A) 7 अप्रैल
B) 2 अक्टूबर
C) 11 अप्रैल
D) 15 अगस्त

Ans 11 अप्रैल

Q.18) हाल ही में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग स्कीम (ECMS ) के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है ?

A) 15,000 करोड़ रुपए
B) 18,500 करोड़ रुपए
C) 22,919 करोड़ रुपए
D) 21,730 करोड़ रुपए

Ans 22,919 करोड़ रुपए

Q.19) हाल ही मे मेघालय के ‘Ryndia’ को भौगोलिक संकेत (GI Tag) दिया गया है, यह किसका एक प्रकार है ?

A) एक प्रकार का फल
B) एक प्रकार की चाय
C) एक प्रकार का रेशम (सिल्क)
D) एक प्रकार का चावल

Ans एक प्रकार का रेशम (सिल्क)

Q.20) International Booker Prize के लिए Shortlist होने वाली पहली कन्नड़ भाषा की किताब कौन सी है ?

A) Heart Lamp
B) Samskara
C) Parva
D) Avarna

Ans Heart Lamp

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 13 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 13 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 13 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 12 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

1 thought on “Today Current Affairs 13 April 2025”

Leave a Comment