Today Current Affairs 16 April 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

16 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “16 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs ,Daily Current Affairs, Gk Today, 16 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (16अप्रैल 2025)

Q.1) हाल ही में डेनियल नोबोआ किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं ?

A) ग़ैबान
B) इक्वाडोर
C) नामीबिया
D) केन्या

Ans इक्वाडोर

Q.2) हाल ही में इंडियन सुपर लीग (ISL) 2024–25 का खिताब किसने जीता है ?

A) मुंबई सिटी एफसी
B) बेंगलुरु एफसी
C) एफसी गोवा
D) मोहन बागान सुपर जायंट

Ans मोहन बागान सुपर जायंट

Q.3) भारत और किस देश के बीच हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक’ (Dustlik) का छठा संस्करण आयोजित किया गया ?

A) कज़ाख़िस्तान
B) किर्गिस्तान
C) उज़्बेकिस्तान
D) ताजिकिस्तान

Ans उज़्बेकिस्तान

Q.4) इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2025 के अनुसार महिलाओं के लिए रोजगार संसाधन उपलब्ध करवाने के मामले में राजस्थान का कौन सा स्थान है ?

A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Ans पहला

Q.5) कंबोडिया में आयोजित वर्ल्ड पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में करौली के किस दिव्यांग खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता ?

A) सुमित अंतिल
B) रणजीत गुर्जर
C) सुंदर सिंह गुर्जर
D) नीरज चोपड़ा

Ans रणजीत गुर्जर

Q.6) हाल ही में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय में कहां फिल्म फॉरेंसिक पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया है ?

A) मुंबई
B) बेंगलुरु
C) नई दिल्ली
D) राजस्थान

Ans नई दिल्ली

Q.7) हाल ही में किस देश की जनसंख्या में लगातार 14वे साल गिरावट देखी गई है ?

A) रूस
B) जापान
C) जर्मनी
D) चीन

Ans जापान

Q.8) हाल ही में ईरान और USA के बीच परमाणु समझौते पर पहले अप्रत्यक्ष वार्ता कहां हुई है ?

A) रियाद
B) शारजाह
C) मस्कट
D) काहिरा

Ans मस्कट

Q.9) हाल ही में डीपी मनु पर नाडा ने 4 साल का प्रतिबंध लगाया है, उनका संबंध किस खेल से है ?

A) कुश्ती
B) बॉक्सिंग
C) भाला फेंक
D) भारोत्तोलन

Ans भाला फेंक

Q.10) Siachen Day प्रतिवर्ष किस तारीख को मनाया जाता है ताकि 1984 में शुरू किये गए ऑपरेशन मेघदूत को स्मरण किया जा सके ?

A) 10 अप्रैल
B) 13 अप्रैल
C) 15 अप्रैल
D) 17 अप्रैल

Ans 13 अप्रैल

Q.11) पारंपरिक उत्सव ‘बेसाबी’, जो आदिवासी समुदायों द्वारा मनाया जाता है, चिटगांव
हिल ट्रैक्स में किस देश में नए वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है ?

A) भारत
B) नेपाल
C) भूटान
D) बांग्लादेश

Ans बांग्लादेश

Q.12) हाल ही में किस देश ने ओटावा कन्वेंशन से हटने की योजना की घोषणा की है ?

A) फिनलैंड
B) स्वीडन
C) नॉर्वे
D) जर्मनी

Ans फिनलैंड

Q.13) पुथाडु त्योहार किस भारतीय राज्य में मनाया जाता है ?

A) केरल
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) आंध्रप्रदेश

Ans तमिलनाडु

Q.14) मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत ग्राम पंचायतो को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर कितनी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी ?

A) 5 लाख रुपए
B) 10 लाख रुपए
C) 11 लाख रुपए
D) 15 लाख रुपए

Ans 11 लाख रुपए

Q.15) हाल ही में DRDO ने कौन से लेजर निर्देशित हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया है ?

A) MK –II(A)
B) सूर्य
C) दुर्गा–2
D) गांडीव

Ans MK –II(A)

Q.16) हाल ही में कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी दुनिया के जंगलों का नक्शा तैयार करने के लिए ‘बायोमास मिशन’ लॉन्च करेगी ?

A) नासा
B) इसरो
C) जाक्सा
D) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

Ans यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

Q.17) आयुष्मान भारत योजना किस सरकार द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य बीमा योजना है ?

A) राज्य सरकार
B) केंद्रीय सरकार
C) स्थानीय सरकार
D) नगर निगम सरकार

Ans केंद्रीय सरकार

Q.18) जियांगियन, चीन में आयोजित 10वीं वर्ल्ड कप वुशु प्रतियोगिता में राज्य के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है ?

A) मुकेश चौधरी
B) मंजू चौधरी
C) राजेश कुमार टेलर
D) प्रियांशी गौतम

Ans मुकेश चौधरी

Q.19) सक्षम जयपुर अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

A) बाल विवाह रोकना
B) बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना
C) स्कूल भवन निर्माण
D) खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करना

Ans बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना

Q.20) हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहां अत्याधुनिक अनुसंधान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है ?

A) दिल्ली
B) कोलकाता
C) भुवनेश्वर
D) चेन्नई

Ans भुवनेश्वर

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 16 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 16 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 16 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 15 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

1 thought on “Today Current Affairs 16 April 2025”

Leave a Comment