Today Current Affairs 20 April 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

20 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “20 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs ,Daily Current Affairs, Gk Today, 20 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

Today Current Affairs
                      Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (20 अप्रैल 2025)

Q.1) हाल ही में यूनेस्को की विश्व स्मृति रजिस्टर में किसे शामिल किया गया है ?

A) भगवद गीता
B) नाट्यशास्त्र
C) गुरुग्रंथसाहिब
D) a और b दोनों

Ans a और b दोनों

Q.2) हाल ही में किस राज्य ने नई शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है ?

A) उत्तरप्रदेश
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) महाराष्ट्र

Ans महाराष्ट्र

Q.3) हाल ही में विश्व विरासत दिवस 2025 कब मनाया गया है ?

A) 16 अप्रैल
B) 17 अप्रैल
C) 18 अप्रैल
D) 19 अप्रैल

Ans 18 अप्रैल

Q.4) राज्य सरकार द्वारा पुलिस सिपाहियों का मेस भत्ता एवं वर्दी भत्ता बढ़ाकर क्रमशः कितने रुपए तक किया जाएगा ?

A) 2700 एवं 8000
B) 8000 एवं 2700
C) 2500 एवं 10000
D) 10000 एवं 2500

Ans 2700 एवं 8000

Q.5) ब्लड्स बेस्ट हॉस्पिटल्स से 2024 रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल कौन सा है जिसे विश्व में 97वा स्थान मिला है ?

A) Medanta– The medicity, Gurugram
B) Christian Medical College, Vellore
C) Apollo Hospitals, Chennai
D) AIIMS, New Delhi

Ans AIIMS, New Delhi

Q.6) हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में सूर्य देव भूमि चैलेंज का उद्घाटन किया है ?

A) ओड़िशा
B) हरियाणा
C) उत्तराखंड
D) राजस्थान

Ans उत्तराखंड

Q.7) किस देश के उपराष्ट्रपति 21 से 24 अप्रैल 2025 को राजस्थान दौरे पर रहेंगे ?

A) जापान
B) पाकिस्तान
C) अमेरिका
D) इटली

Ans अमेरिका

Q.8) एटालियन जल विद्युत परियोजना कहां स्थित है ?

A) सिक्किम
B) असम
C) मेघालय
D) अरुणाचल प्रदेश

Ans अरुणाचल प्रदेश

Q.9) अप्रैल 2025 में ऑस्कर में…………….. के लिए नया पुरस्कार श्रेणी जोड़ा गया ?

A) सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज
B) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
C) स्टंट कार्य
D) तकनीकी कार्य

Ans स्टंट कार्य

Q.10) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संस्कृति पर भाषणों पर आधारित विमोचित पुस्तक का नाम क्या है ?

A) संस्कृति के स्वर
B) भारत की सांस्कृतिक यात्रा
C) संस्कृति संवाद
D) संस्कृति का पांचवा अध्याय

Ans संस्कृति का पांचवा अध्याय

Q.11) पेन स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा राजस्थान की किसी छात्रा को आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

A) राज जांगिड़
B) भानु भारती
C) मोनिका मीना
D) कीर्ति अरोड़ा

Ans कीर्ति अरोड़ा

Q.12) भारत के 23 में विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

A) न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी
B) न्यायमूर्ति के. टी. संकरण
C) न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी
D) न्यायमूर्ति बी.एस. चौहान

Ans न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी

Q.13) हाल ही में नीरज चोपड़ा ने पोटचेफस्ट्रम इन्विटेशनल टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता है ?

A) रजत
B) स्वर्ण
C) कांस्य
D) ताम्र

Ans स्वर्ण

Q.14) अमित शाह ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान में राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया इस सम्मेलन का आयोजन किस विषय पर था ?

A) मानसिक स्वास्थ्य
B) आंतरिक जागृति से आत्म सशक्तिकरण
C) राष्ट्र निर्माण
D) ध्यान और योग

Ans आंतरिक जागृति से आत्म सशक्तिकरण

Q.15) हाल ही में वर्ल्ड बिलियर्ड्स का किताब किसने जीता है ?

A) पंकज आडवाणी
B) माइक रसेल
C) डेविड कासल
D) सौरभ कोठारी

Ans सौरभ कोठारी

Q.16) राज्य से संबंधित री इंडिया सिल्क और खांसी हैंडलूम को GI टैग दिया गया ?

A) राजस्थान
B) मेघालय
C) झारखंड
D) तमिलनाडु

Ans मेघालय

Q.17)हाल ही में शौर्य अंबुरे ने एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अंडर–18 महिलाओं की 100 मी बाधा दौड़ में कौन सा पदक जीता है ?

A) स्वर्ण पदक
B) कांस्य पदक
C) रजत पदक
D) ताम्र पदक

Ans कांस्य पदक

Q.18) भारत न्याय रिपोर्ट 2025 में किस राज्य को बड़े और मध्यम आकार के राज्यों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है ?

A) केरल
B) आंध्रप्रदेश
C) कर्नाटक
D) तेलंगाना

Ans कर्नाटक

Q.19) केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा द्वारा 975 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट जैसलमेर किस गांव में स्थापित किया गया है ?

A) रामगढ़
B) भिनाजपुर
C) सम
D) सांचौर

Ans भिनाजपुर

Q.20) स्थाई लोक अदालत की ऑनलाइन सेवाएं शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है ?

A) राजस्थान
B) केरल
C) कर्नाटक
D) तेलंगाना

Ans केरल

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 20 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 20 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 20 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 19 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

 

📌 **नोट:** अगर आपको यह करेंट अफेयर्स उपयोगी लगे हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट **Best Sarkari News** को बुकमार्क करें ताकि आपको रोज़ाना सुबह 7 बजे लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहे।

📩 किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सवाल हो? हमें कमेंट में ज़रूर बताएं या [Contact Us] पेज के जरिए संपर्क करें।

1 thought on “Today Current Affairs 20 April 2025”

Leave a Comment