नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
27 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”
अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।
इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “27 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 27 March Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (27 मार्च 2025)
Q.1) भारतीय नौसेना पहली बार अफ्रीकी राष्ट्रों के साथ बहुराष्ट्रीय संयुक्त अभ्यास ‘EX AIKEYME ’कहां प्रारंभ करेगी ?
A) सोमालिया
B) मिस्र
C) मोरक्को
D) तंजानिया
Ans तंजानिया
Q.2) हाल ही मे केंद्र सरकार ने सांसदों का वेतन कितने रुपए प्रति माह किया है ?
A) 1.04 लाख
B) 1.14 लाख
C) 1.24 लाख
D) 1.34 लाख
Ans 1.24 लाख
Q.3) हाल ही में चर्चा में रही ‘डेले मिर्च’ को किस राज्य का जीआई टैग मिला हुआ है ?
A) सिक्किम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) असम
D) मणिपुर
Ans सिक्किम
Q.4) हाल ही में आयोजित कबड्डी विश्व कप 2025 का खिताब किसने जीता है ?
A) इंग्लैंड
B) कजाखस्तान
C) भारत
D) रूस
Ans भारत
Q.5) BIO Saarthi पहल भारत में किस मंत्रालय द्वारा लांच की गई है ?
A) वित्त मंत्रालय
B) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
C) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
D) शिक्षा मंत्रालय
Ans विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Q.6) दासता और ट्रांस अटलांटिक दास व्यापार के पीड़ितों की स्मृति का अंतरराष्ट्रीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?
A) 10 दिसंबर
B) 15 अप्रैल
C) 25 मार्च
D) 1 मई
Ans 25 मार्च
Q.7) किस भारतीय राज्य ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा और शारदा नदी गलियारों को विकसित करने की योजना की घोषणा की है ?
A) उत्तरप्रदेश
B) उत्तराखंड
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश
Ans उत्तराखंड
Q.8) निम्न में से किसने चीनी ग्रैंड प्रिक्स 2025 में फॉर्मूला वन की पहली स्प्रिंट रेस जीती है ?
A) मैक्स वर्स्टेपन
B) लैंडों नॉरिस
C) लुईस हेमिल्टन
D) ऑस्कर पियास्ट्री
Ans लुईस हेमिल्टन
Q.9) हाल ही में राज्य अल्पसंख्यक आयोगो के सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा ?
A) ग्रह मंत्रालयन
B) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
C) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
D) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
Ans राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
Q.10) निम्न में से किसे भारतीय सांस्कृतिक नीति का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
A) रोहन श्रीवास्तव
B) अशोक सिंह ठाकुर
C) पवन कुमार
D) सुनील खत्री
Ans अशोक सिंह ठाकुर
Q.11) 2025 में संगीत अकादमी के संगीत कलानिधि पुरुस्कार के लिए किसे चुना गया है ?
A) L. Subramanian
B) T.N. Krishnan
C) R.k. Shriram Kumar
D) N.Rajam
Ans R.k. Shriram Kumar
Q.12) भारत के नए वित्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
A) अजय सेठ
B) टीवी सोमनाथन
C) संजय मल्होत्रा
D) अरविंद मायाराम
Ans अजय सेठ
Q.13) हाल ही में केंद्र सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र के सूक्ष्म उद्योगों के लिए कारोबार की कितनी नई सीमा अधिसूचित की है ?
A) 10 करोड़
B) 50 करोड़
C) 100 करोड़
D) 500 करोड़
Ans 10 करोड़
Q.14) हाल ही में डुडिस्का मीट में महिलाओं की 35 किलोमीटर रेस वॉक में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड किसने बनाया है ?
A) भावना जाट
B) खुशबू चौधरी
C) सोनल स्वामी
D) प्रियंका गोस्वामी
Ans प्रियंका गोस्वामी
Q.15) हाल ही में GSMA का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
A) सुनील मित्तल
B) मुकेश अंबानी
C) संजय मलिक
D) गोपाल विठ्ठल
Ans गोपाल विठ्ठल
Q.16) हाल ही में कंपनी टाटा मोटर्स ने किसे ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है ?
A) रणवीर सिंह
B) रोहित शर्मा
C) वरुण धवन
D) विक्की कौशल
Ans विक्की कौशल
Q.17) हाल ही में FATF प्राइवेट सेक्टर कोलैबोरेटिव फोरम 2025 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है ?
A) अमेरिका
B) फ्रांस
C) जर्मनी
D) भारत
Ans जर्मनी
Q.18) राष्ट्रीय समुद्री खेल 2025 ( National Maritime Games 2025 ) का आयोजन किया जा रहा है ?
A) कोच्चि
B) विशाखापत्तनम
C) मुंबई
D) चेन्नई
Ans मुंबई
Q.19) FIG वर्ल्ड कप की वाल्ट फाइनल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय जिम्नास्ट का क्या नाम है ?
A) दीपा कर्माकर
B) प्रणति नायक
C) अरुणा रेड्डी
D) श्रेया तंवर
Ans प्रणति नायक
Q.20) हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लगभग 110 मेगालिथ किस राज्य में खोजें है ?
A) कर्नाटक
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) ओडिशा
Ans केरल
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 27 March 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 27 March 2025 | Top News & GK Updates
- 27 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
-
26 मार्च 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
-
UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
PIB – Press Information Bureau
1 thought on “Today Current Affairs, Current Affairs, आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (27 मार्च 2025)”