नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
01 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”
Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK
अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।
इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “01 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 01 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (01अप्रैल 2025)
Q.1) निम्नलिखित में से कौन कालबेलिया नृत्य शैली का प्रसिद्ध कलाकार है ?
A) मिनाती मिश्रा
B) गुलाबों सपेरा
C) गीता महालिक
D) वैजयंती काशी
Ans गुलाबों सपेरा
Q.2) 29 मार्च 2025 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया ?
A) नरेंद्र मोदी
B) अमित शाह
C) द्रोपदी मुर्मू
D) भूपेंद्र यादव
Ans द्रोपदी मुर्मू
Q.3) भारतीय बैंक संघ (IBA) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
A) दिनेश खारा
B) अजय कुमार श्रीवास्तव
C) सी. एस. शेट्टी
D) के. वेणुगोपाल
Ans सी. एस. शेट्टी
Q.4) समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास INDRA 2025 का 14वां संस्करण किसके बीच आयोजित किया गया ?
A) भारत और जापान
B) भारत और फ़्रांस
C) भारत और रूस
D) भारत और अमेरिका
Ans भारत और रूस
Q.5) अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस ( International Day of Zero Waste) कब मनाया जाता है ?
A) 5 जून
B) 22 अप्रैल
C) 30 मार्च
D) 1 अक्टूबर
Ans 30 मार्च
Q.6) मार्च 2025 के भूकंप के बाद म्यांमार को सहायता प्रदान करने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या है ?
A) Operation Maitry
B) Operation Brahma
C) Operation karuna
D) Operation Sahyog
Ans Operation Brahma
Q.7) हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ग्रेबियल बोरिक फ़ॉन्ट भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे ?
A) अर्जेंटीना
B) चिली
C) ब्राजील
D) पेरू
Ans चिली
Q.8) हाल ही में दुनिया की सबसे मूल्यवान स्टील निर्माता कंपनी कौन सी है ?
A) JSW स्टील
B) TATA स्टील
C) आर्सेलर मित्तल
D) पोस्को स्टील
Ans JSW स्टील
Q.9) हाल ही में मैंग्रम इन्विटेशनल 2025 एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 3000 मी. स्टिपलचेज का खिताब किसने जीता है ?
A) पारुल चौधरी
B) ज्योति गावटे
C) अंकिता ध्यानी
D) सुधा सिंह
Ans अंकिता ध्यानी
Q.10) 30 मार्च 2025 को मनाया जाने वाला गुड़ी पड़वा किस भारतीय राज्य के लिए नए साल का प्रतीक है ?
A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) तमिलनाडु
D) पश्चिम बंगाल
Ans महाराष्ट्र
Q.11) तमिलनाडु में किस पवित्र ग्रोव को हाल ही में 2025 में राज्य का दूसरा जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया था ?
A) Puthupet Mangrove Forest
B) Kasampatty Sacred Grove
C) Sathyamangalam Tiger Reserve
D) Mudumalai Wildlife Sanctuary
Ans Kasampatty Sacred Grove
Q.12) FIH जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत का कौन सा राज्य करेगा ?
A) ओडिशा
B) झारखंड
C) तमिलनाडु
D) पंजाब
Ans तमिलनाडु
Q.13) गौरसाम कोरा (Gorsam Kora) उत्सव प्रतिवर्ष भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?
A) सिक्किम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) असम
D) मेघालय
Ans अरुणाचल प्रदेश
Q.14) इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश चैंपियनशिप में महिलाओं का खिताब किसने जीता ?
A) Joshna Chinappa
B) Dipika Pallikal
C) Anahat Singh
D) Saurav Ghoshal
Ans Anahat Singh
Q.15) गणित का नोबेल पुरस्कार कहे जाने वाला ‘एबेल पुरस्कार 2025’ किसे दिया गया है
A) पियरे लुई लायंस
B) एंड्यू वाइल्स
C) मसाकी काशीवारा
D) मैनजेला वर्ल्ड
Ans मसाकी काशीवारा
Q.16) हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 में चाय निर्यातक देशों में भारत किस स्थान पर रहा ?
A) First
B) Second
C) Third
D) Fourth
Ans Second
Q.17) हाल ही में मियामी ओपन 2025 का महिला एकल खिताब किसने जीता है ?
A) ईगा स्वीयातेक
B) कोको गोफ
C) एलिना रायबकीना
D) आर्यना सबालेंका
Ans आर्यना सबालेंका
Q.18) हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को ATM से नगद निकासी पर शुल्क कितना रुपए प्रति लेनदेन लगाने की अनुमति दी है ?
A) 23 रूपये
B) 24 रूपये
C) 25 रूपये
D) 26 रूपये
Ans 23 रूपये
Q.19) हाल ही में बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास इनियोकॉस –25 का आयोजन कहां किया जाएगा ?
A) फ्रांस
B) ग्रीस
C) जर्मनी
D) अमेरिका
Ans ग्रीस
Q.20) हाल ही में रामायण सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है ?
A) नेपाल
B) इंडोनेशिया
C) श्रीलंका
D) इंडिया
Ans श्रीलंका
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 01 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 01 April 2025 | Top News & GK Updates
- 01 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
-
31 March 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
-
UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
PIB – Press Information Bureau
1 thought on “Today Current Affairs 01 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: अगर ये प्रश्न नहीं पढ़े, तो सफलता मुश्किल”