Today Current Affairs 06 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: अगर ये प्रश्न नहीं पढ़े, तो सफलता मुश्किल

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

06 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “06 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 06 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

                       Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (06अप्रैल 2025)

Q.1) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय से अलग होने वाला पहला यूरोपीय राष्ट्रीय कौन सा है ?

A) ऑस्ट्रिया
B) हंगरी
C) स्वीडन
D) नार्वे

Ans हंगरी

Q.2) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की विश्व सामाजिक सुरक्षा रिपोर्ट (WSPR) 2024–26 के अनुसार भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज कितना हो गया है ?

A) 24.4%
B) 34.4%
C) 48.8%
D) 50.9%

Ans 48.8%

Q.3) किस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाई रामायण ‘रामकिएन’ के प्रदर्शन में भाग लिया ?

A) इंडोनेशिया
B) कंबोडिया
C) श्रीलंका
D) थाईलैंड

Ans थाईलैंड

Q.4) मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पहली बार किस अस्पताल को नई आयुर्वेदिक उपचार एवं रोबोटिक सर्जरी हेतु शामिल किया गया है ?

A) सैटेलाइट अस्पताल, कोटा
B) मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर
C) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
D) गांधी अस्पताल, जोधपुर

Ans सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

Q.5) चपटा मिर्च, जिसे टमाटर मिर्च के नाम से भी जाना जाता है, को हाल ही में भौगोलिक संकेत (GI) टैग किस मिर्च की किस्म के लिए प्रदान किया गया है ?

A) भूत जोलोकिया
B) गुंटूर मिर्च
C) बायडगी मिर्च
D) चपटा मिर्च

Ans चपटा मिर्च

Q.6) राजस्थान तीरंदाजी संघ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

A) सुरेन्द्र सिंह गुर्जर
B) दीपेंद्र सिंह खंगारोत
C) राजेंद्र सिंह राठौर
D) देवेंद्र सिंह शेखावत

Ans दीपेंद्र सिंह खंगारोत

Q.7) हाल ही में दिवंगत मनोज कुमार कौन थे ?

A) अभिनेता
B) वैज्ञानिक
C) डॉक्टर
D) खिलाड़ी

Ans अभिनेता

Q.8) पीटर लिवर किस खेल से संबंधित थे जिनका हाल ही में निधन हो गया ?

A) क्रिकेट
B) फुटबॉल
C) टेनिस
D) हॉकी

Ans क्रिकेट

Q.9) भारत के पहले नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स रोड शो का उद्घाटन कहां किया गया ?

A) दिल्ली विश्वविद्यालय
B) IISC बेंगलुरु
C) IIT मद्रास
D) IIM बेंगलुरु

Ans IISC बेंगलुरु

Q.10) किस राज्य ने रेलवे स्टेशनों पर सबसे अधिक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए हैं ?

A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) राजस्थान
D) तमिलनाडु

Ans राजस्थान

Q.11) राजस्थान पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक कौन से जिलों में आए हैं ?

A) सीकर, जयपुर, जैसलमेर
B) उदयपुर, सीकर, जयपुर
C) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर
D) जैसलमेर, सीकर, जैसलमेर

Ans जयपुर, उदयपुर, जोधपुर

Q.12) मेवाड़ के नए महाराणा लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी दस्तूर कहां संपन्न हुआ ?

A) कुम्भलगढ़ किला
B) सिटी पैलेस
C) मेहरानगढ़ किला
D) आमेर महल

Ans सिटी पैलेस

Q.13) UNCTAD के फ्रंटियर टेक्नोलॉजी इंडेक्स 2024 में भारत को कौन सा स्थान मिला है ?

A) 33वा
B) 34वा
C) 35वा
D) 36वा

Ans 36वा

Q.14) अंतर्राष्ट्रीय संगीत महिला दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

A) 25 मार्च
B) 26 मार्च
C) 27 मार्च
D) 28 मार्च

Ans 28 मार्च

Q.15) निम्नलिखित में से किस फिल्म से मनोज कुमार ने निर्देशन में कदम रखा था ?

A) शहीद
B) उपकार
C) रोटी कपड़ा और मकान
D) क्रांति

Ans उपकार

Q.16) राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.0 कार्यक्रम में किस कंपनी का निवेश के लिए सम्मानित किया गया है ?

A) आई एन ए सोलर
B) जयपुर विद्युत निगम
C) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम
D) राजस्थान विद्युत विभाग

Ans राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम

Q.17) वित्त वर्ष 2025 में कौन सा भारतीय बंदरगाह सालाना 200 मिलियन मिट्रिक टन ( MMT) से अधिक कार्गो मात्रा पार करने वाला पहला बंदरगाह बन गया ?

A) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट
B) विशाखापत्तनम पोर्ट
C) कांडला पोर्ट
D) मुंद्रा पोर्ट

Ans मुंद्रा पोर्ट

Q.18) पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाने पर राज्य सरकार कितनी सब्सिडी देगी ?

A) 10,000 रुपए
B) 17,000 रुपए
C) 25,000 रुपए
D) 50,000 रुपए

Ans 17,000 रुपए

Q.19) हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का हमारी परंपरा हमारी विरासत कार्यक्रम किसने मनाया है ?

A) संस्कृति मंत्रालय
B) सहकारिता मंत्रालय
C) पंचायती राज मंत्रालय
D) शिक्षा मंत्रालय

Ans पंचायती राज मंत्रालय

Q.20) निम्न में से किसने ‘सहकार टैक्सी’ नामक सहकारी आधारित सवारी सेवा शुरू करने की घोषणा की है ?

A) नरेंद्र मोदी
B) अमित शाह
C) नितिन गडकरी
D) पीयूष गोयल

Ans अमित शाह

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 06 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 06 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 06 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 05 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

2 thoughts on “Today Current Affairs 06 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: अगर ये प्रश्न नहीं पढ़े, तो सफलता मुश्किल”

Leave a Comment

Exit mobile version