नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
14 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”
Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK
अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।
इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “14 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 14 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.
आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (14अप्रैल 2025)
Q.1) हाल ही में किस राज्य के सड़क विकास निगम लिमिटेड को स्कॉच 2025 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
A) गुजरात
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु
Ans महाराष्ट्र
Q.2) 5 से 9 अप्रैल 2025, तक ताशकंद उज़्बेकिस्तान में अंतर संसदीय संघ की 150वीं विधानसभा में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कौन कर रहा है ?
A) अनुराग सिंह ठाकुर
B) हरिवंश
C) ओम बिरला
D) भर्तृहरि महताब
Ans ओम बिरला
Q.3) हाल ही में केरल किसके साथ मिलकर संयुक्त रूप नीलगिरी तहर आबादी का सर्वेक्षण करेगा ?
A) ओडिशा
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) राजस्थान
Ans तमिलनाडु
Q.4) हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘स्टार्टअप महारथी’ पुरस्कार प्रदान किए है ?
A) वित्त मंत्रालय
B) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Ans वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
Q.5) हाल ही में किस राज्य के चेट्टीकुलम छोटे प्याज (शलोट) को भौगोलिक संकेत प्रदान किया गया है ?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) आंध्रप्रदेश
Ans तमिलनाडु
Q.6) कजाकिस्तान ने एक प्रमुख दुर्लभ पृथ्वी तत्व (REE) जमा की खोज कहा की है ?
A) अलमाटी क्षेत्र
B) अस्ताना क्षेत्र
C) करगाडा क्षेत्र
D) श्यामकैंट क्षेत्र
Ans करगाडा क्षेत्र
Q.7) राज्य के किस पर्यटन स्थल को आबाद करने के लिए पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है ?
A) सिवाना, बालोतरा
B) विरात्रा, बाड़मेर
C) किराडू, बाड़मेर
D) ख़ेमाबाद, बाड़मेर
Ans किराडू, बाड़मेर
Q.8) हाल ही मे कहा खुलताबाद का नाम बदलकर रतनपुर रखा जाएगा ?
A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) मध्यप्रदेश
D) राजस्थान
Ans महाराष्ट्र
Q.9) हाल ही में किस देश के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे ?
A) संयुक्त अरब अमीरात
B) सऊदी अरब
C) बहरीन
D) कतर
Ans संयुक्त अरब अमीरात
Q.10) हाल ही में फ्रेड डारिगटन सैंड मास्टर पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
A) सुभाष पालेकर
B) सुदर्शन पटनायक
C) अनूप जलोटा
D) रवि शंकर
Ans सुदर्शन पटनायक
Q.11) विश्व मुक्केबाजी कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज कौन बने ?
A) अमित पंघाल
B) हितेश गुलिया
C) शिवा थापा
D) निखत जरीन
Ans हितेश गुलिया
Q.12) ट्रेन की तर्ज पर राजस्थान रोडवेज द्वारा बसों की लाइव लोकेशन ट्रैकिंग के लिए कौनसा ऐप लॉन्च किया जाएगा ?
A) Where Is My Bus ऐप
B) UTS ऐप
C) RSRTC ऐप
D) RedBus ऐप
Ans RSRTC ऐप
Q.13) हाल ही में वैश्विक न्याय, प्रेम और शांति शिखर सम्मेलन कहां शुरू हुआ है ?
A) रोम
B) पेरिस
C) नई दिल्ली
D) दुबई
Ans दुबई
Q.14) हाल ही में एक करोड़ पौधे लगाने वाले वृक्ष पुरुष पद्मश्री रामैया का निधन हुआ है ?
A) केरल
B) तेलंगाना
C) उत्तरप्रदेश
D) कर्नाटक
Ans तेलंगाना
Q.15) हाल ही में किस राज्य ने नवा रायपुर में पहली सेमिकंडक्टर इकाई शुरू की है ?
A) बिहार
B) झारखंड
C) छत्तीसगढ़
D) राजस्थान
Ans छत्तीसगढ़
Q.16) हाल ही में दिवंगत राम सहाय पांडे का संबंध किस क्षेत्र से था ?
A) चित्रकला
B) शास्त्रीय संगीत
C) लोक नृत्य
D) रंगमंच
Ans लोक नृत्य
Q.17) 4 अप्रैल, 2025 को, INS तरकश ने अदन की खाड़ी में किस रॉयल न्यूजीलैंड नौसेना के जहाज के साथ एक पैसेज एक्सरसाइज (PASSEX) आयोजित किया ?
A) HMNZS Te Mana
B) HMNZS Te Kaha
C) HMNZS Canterbury
D) HMNZS Wellington
Ans HMNZS Te Kaha
Q.18) राज्य के जन आधार कार्ड मॉडल की तर्ज पर किस राज्य सरकार द्वारा अरुण परिवार पत्र लागू किया जाएगा ?
A) हिमाचल प्रदेश
B) अरुणाचलप्रदेश
C) उत्तराखंड
D) उत्तरप्रदेश
Ans अरुणाचलप्रदेश
Q.19) हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए AI राइजिंग ग्रेड चैलेंज किस राज्य ने शुरू किया है ?
A) बिहार
B) तेलंगाना
C) आंध्रप्रदेश
D) गुजरात
Ans तेलंगाना
Q.20) हाल ही में कुमुदिनी लाखिया का निधन हुआ है वर कौन थी ?
A) लेखिका
B) पत्रकार
C) नृत्यांगना
D) संगीतकार
Ans नृत्यांगना
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 14 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 14 April 2025 | Top News & GK Updates
- 14 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
-
13 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
-
UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |
-
PIB – Press Information Bureau
1 thought on “Today Current Affairs 14 April 2025”