Today Current Affairs 23 April 2025

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

23 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

Today Current Affairs 2025: UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे के लिए महत्वपूर्ण GK

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “23 April 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 23 April Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

                        Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (23 अप्रैल 2025)

Q.1) हाल ही में चर्चा में रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘बालिकातन’ का संबंध किससे है ?

A) ऑस्ट्रेलिया–भारत
B) जापान –दक्षिण कोरिया
C) फिलीपींस –यूएसए
D) रूस – इंडोनेशिया

Ans फिलीपींस –यूएसए

Q.2) हाल ही में खोजी गई ‘लैपटॉब्रेकियम आर्यटियम ’ किसकी प्रजाति है?

A) छिपकली
B) मेंढक
C) सांप
D) पक्षी

Ans मेंढक

Q.3) हाल ही में ITTF विश्व कप 2025 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है ?

A) लिन शिंदोंग
B) फान झेड़ोंग
C) ह्यूगो काल्डेरानो
D) टॉमोकाजू हरिमोटो

Ans ह्यूगो काल्डेरानो

Q.4) हाल ही में बार्सिलोना ओपन 2025 का खिताब किसने जीता है ?

A) होलगर रूण
B) कार्लोस अल्काराज
C) कैस्पर रूड
D) एलेक्जैंडर ज्वेरेज

Ans होलगर रूण

Q.5) हाल ही में रूस और किस देश के बीच बड़े पैमाने पर कैदियों के अदला बदली हुई है ?

A) चीन
B) भारत
C) यूक्रेन
D) अमेरिका

Ans यूक्रेन

Q.6) Exercise Desert Flag –10, बहुराष्ट्रीय वायु युद्ध अभ्यास, का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

A) कतर
B) सऊदी अरब
C) ओमान
D) संयुक्त अरब अमीरात

Ans संयुक्त अरब अमीरात

Q.7) ऑस्कर अवार्डस 2028 से एक नई पुरस्कार श्रेणी कौन सी जोड़ी जाएगी ?

A) सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन निर्देशन
B) सर्वश्रेष्ठ डिजिटल प्रभाव
C) सर्वश्रेष्ठ स्टंट डिजाइन
D) सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग

Ans सर्वश्रेष्ठ स्टंट डिजाइन

Q.8) हाल ही में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल किस देश में बनाया गया है ?

A) भारत
B) चीन
C) जापान
D) अमेरिका

Ans चीन

Q.9)NISAR उपग्रह मिशन किन दो अंतरिक्ष एजेंसी के बीच एक संयुक्त सहयोग है ?

A) ISRO and JAXA
B) NASA and ROSCOSMOS
C) NASA and ISRO
D) ISRO and ESA

ANS NASA and ISRO

Q.10) पॉप फ्रांसिस का हाल ही में निधन हुआ, यह किस देश से संबंधित थे ?

A) इटली
B) वेटिकन सिटी
C) स्पेन
D) फ्रांस

Ans वेटिकन सिटी

Q.11) विश्व पृथ्वी दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?

A) 5 जून
B) 22 अप्रैल
C) 10 अक्टूबर
D) 13 अप्रैल

Ans 22 अप्रैल

Q.12) हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ‘महिला संवाद’ अभियान शुरू किया गया है ?

A) उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार

Ans बिहार

Q.13) हाल ही में किस पर्वतारोही को शिव छत्रपति राज्य खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

A) अरूणिमा सिन्हा
B) कृष्णा ढोकले
C) संतोष यादव
D) प्रशांत सावंत

Ans कृष्णा ढोकले

Q.14) दुनिया का सबसे ऊंचा दर्रा ‘उमलिंग ला ’ कहां स्थित है ?

A) उत्तराखंड
B) लद्दाख
C) सिक्किम
D) हिमाचल प्रदेश

Ans लद्दाख

Q.15) कलेग्नर कैविनई तिट्टम योजना कहां लॉन्च की गई है ?

A) केरल
B) तेलंगाना
C) कर्नाटक
D) तमिलनाडु

Ans तमिलनाडु

Q.16) भारत का पहला प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर कहां बनाया जा रहा है ?

A) तारापुर, महाराष्ट्र
B) कोटा, राजस्थान
C) केगनोल, कर्नाटक
D) कलपक्कम, तमिलनाडु

Ans कलपक्कम, तमिलनाडु

Q.17) हाल ही में त्रि–सेवा भविष्य युद्ध पाठ्यक्रम का दूसरा संस्करण कहां आयोजित किया जा रहा है ?

A) हैदराबाद
B) पुणे
C) नई दिल्ली
D) चेन्नई

Ans नई दिल्ली

Q.18) हाल ही में छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग का पहला नक्सल मुक्त ग्राम पंचायत कौनसा बना है ?

A) बड़ेसट्टी गांव
B) दतेंवाड़ा गांव
C) कोंटा गांव
D) बीजापुर गांव

Ans बड़ेसट्टी गांव

Q.19) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहा किया गया है ?

A) सिक्किम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) लद्दाख
D) हिमाचल प्रदेश

Ans अरुणाचल प्रदेश

Q.20) हाल ही में किस देश के अंतरिक्ष यात्री अलेक्सी ओवचिनिन और इवान वागनर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लौटे हैं ?

A) अमेरिका
B) चीन
C) रूस
D) जापान

Ans रूस

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 23 April 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 23 April 2025 | Top News & GK Updates
  • 23 अप्रैल 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 22 April 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

 

📌 **नोट:** अगर आपको यह करेंट अफेयर्स उपयोगी लगे हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट **Best Sarkari News** को बुकमार्क करें ताकि आपको रोज़ाना सुबह 7 बजे लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती रहे।

📩 किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सवाल हो? हमें कमेंट में ज़रूर बताएं या [Contact Us] पेज के जरिए संपर्क करें।

1 thought on “Today Current Affairs 23 April 2025”

Leave a Comment

Exit mobile version