Today Current Affairs, Current Affairs, आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (26 मार्च 2025)

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।

26 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”

अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।

इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “26 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 26 March Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

                        Today Current Affairs

आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (26 मार्च 2025)

Q.1) हाल ही में सर्रा जाफरानी को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?

A) लेबनान
B) ट्यूनीशिया
C) मिस्र
D) ओमान

Ans ट्यूनीशिया

Q.2) हाल ही में डेनमार्क के ‘नाईट क्रॉस ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ डेनब्रोग़ ’ से किसे सम्मानित किया गया है ?

A) विजय शंकर
B) राजेश वर्मा
C) सुनील मेहता
D) आनंद कुमार

Ans विजय शंकर

Q.3) किस संगठन ने एरी रेशम के लिए जर्मनी से ऑकोटेक्स प्रमाणन प्राप्त किया है ?

A) KVIC
B) NEHHDC
C) TRIFED
D) NIFT

Ans NEHHDC

Q.4) चर्चा में रहा किलाउए ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ?

A) जापान
B) इंडोनेशिया
C) फिलिपींस
D) हवाई

Ans हवाई

Q.5) प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने वाला पहला भारतीय फिल्म महोत्सव कहां आयोजित किया गया था ?

A) यूनाइटेड किंगडम
B) संयुक्त राज्य अमेरिका
C) कनाडा
D) ऑस्ट्रेलिया

Ans संयुक्त राज्य अमेरिका

Q.6) 2025 का स्टॉक होम वाटर प्राइज किसे प्रदान किया गया है ?

A) जॉन चेरी
B) इगोर शिकलोमनोव
C) गंटर ब्लोशल
D) अशोक गाडगिल

Ans गंटर ब्लोशल

Q.7) मिजोरम ने हाल ही में सिंगापुर को किस फूल का पहला निर्यात किया है ?

A) Orchid
B) Rose
C) Anthurium
D) Marigold

Ans Anthurium

Q.8) हाल ही में शिग्मो महोत्सव कहां मनाया गया है ?

A) महाराष्ट्र
B) कर्नाटक
C) गोवा
D) केरल

Ans गोवा

Q.9) हाल ही में 92 बिलियन डालर मूल्य के दुनिया के सबसे बड़े सफेद हाइड्रोजन भंडार की खोज कहां हुई है ?

A) फ्रांस
B) चीन
C) रूस
D) जापान

Ans फ्रांस

Q.10) Water Development Report 2025 किसके द्वारा प्रस्तुत की गई है ?

A) विश्व बैंक
B) UNEP (संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम)
C) WHO ( विश्व स्वास्थ्य संगठन)
D) यूनेस्को

Ans यूनेस्को

Q.11) वर्ष 2023 के 59वे ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है ?

A) गुलज़ार
B) विनोद कुमार शुक्ला
C) अमिताव घोष
D) नमिता गोखले

Ans विनोद कुमार शुक्ला

Q.12) हाल ही में पोट्टी श्रीरामुलु की 58 फुट ऊंची प्रतिमा कहा स्थापित की जाएगी ?

A) तेलंगाना
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) आंध्र प्रदेश

Ans आंध्रप्रदेश

Q.13) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee)की पहली महिला और अफ्रीकी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया जाता है ?

A) फातमा समौरा
B) निगोजी ओकांजो इवेला
C) कस्ट्री कोवेंट्री
D) एलेन जॉनसन सर्लीफ

Ans कस्ट्री कोवेंट्री

Q.14) संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व हिमनद दिवस ( World Day for Glaciers ) हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

A) 5 जून
B) 11 दिसंबर
C) 21 मार्च
D) 22 अप्रैल

Ans 21 मार्च

Q.15) निम्न में से कौन सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई है ?

A) अलका तिवारी
B) मधु शर्मा
C) ज्योति सहरावत
D) काम्या कार्तिकेयन

Ans काम्या कार्तिकेयन

Q.16) हाल ही में NIIT यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

A) अरविंद पनगढ़िया
B) अमिताभ कांत
C) सुरेश प्रभु
D) नरिंदर बन्ना

Ans अमिताभ कांत

Q.17) केलु चरण महापात्र को किस शास्त्रीय नृत्य के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है ?

A) ओडिसी
B) भरतनाट्यम
C) कथक
D) कुचिपुड़ी

Ans ओडिसी

Q.18) हाल ही में आर. के.श्री राम कुमार को संगीत कला निधि पुरस्कार के लिए चुना गया है इनका संबंध किससे है ?

A) सितार
B) बांसुरी
C) वायलिन
D) मृदंग

Ans वायलिन

Q.19) हाल ही में किस राज्य के मलमपूझा बांध के पास 110 से ज्यादा मेघा मेघालिथिक संरचनाओं की खोज हुई है ?

A) केरल
B) तमिलनाडु
C) तेलंगाना
D) आंध्रप्रदेश

Ans केरल

Q.20) हाल ही में APEDA ने किस राज्य से सिंगापुर को एंथोरियम फूलों का पहला ऐतिहासिक निर्यात किया है ?

A) मिजोरम
B) मणिपुर
C) त्रिपुरा
D) मेघालय

Ans मिजोरम

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 26 March 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 26 March 2025 | Top News & GK Updates
  • 26 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
  • 25 मार्च 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • UPSC Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें |

  •  PIB – Press Information Bureau

1 thought on “Today Current Affairs, Current Affairs, आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (26 मार्च 2025)”

Leave a Comment

Exit mobile version