नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है।
25 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर”
अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, NDA, CDS, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज के करेंट अफेयर्स आपके लिए बेहद उपयोगी होंगे। यहां हम Today Current Affairs और Daily GK Updates शेयर कर रहे हैं, जो आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे।
इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “25 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 25 March Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.
आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (25 मार्च 2025)
Q.1) हाल ही में अपने राज्य के लिए पहली बार हिंदी लेखक विनोद कुमार शुक्ला को ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया है, इनका संबंध किस राज्य से है ?
A) छत्तीसगढ़
B) बिहार
C) उत्तरप्रदेश
D) झारखण्ड
Ans छत्तीसगढ़
Q.2) हाल ही में जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के बीच त्रिपक्षीय सहयोग पर बैठक कहां हुई है ?
A) टोक्यो
B) सियोल
C) बीजिंग
D) नागोया
Ans टोक्यो
Q.3) हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘कैच द रेन –2025’ अभियान की शुरुआत की है ?
A) संस्कृति मंत्रालय
B) ग्रामीण विकास मंत्रालय
C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D) जल शक्ति मंत्रालय
Ans जल शक्ति मंत्रालय
Q.4) विधानसभा में सांकेतिक भाषा लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ?
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) उत्तरप्रदेश
D) उत्तराखंड
Ans पंजाब
Q.5) वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) द्वारा अर्थ आवर किस वर्ष शुरू किया गया था ?
A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008
Ans 2007
Q.6) किस कंपनी ने हाल ही में कोच्चि रिफाइनरी में एक फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया ?
A) Indian Oil corporation (IOC)
B) Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL )
C) Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL)
D) Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
Ans Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL)
Q.7) ‘हाउ आई बिकेम ए हिन्दू ’ किसकी आत्मकथा है ?
A) परमहंस योगानंद
B) किरण बेदी
C) कमला सुरैया
D) सीताराम गोयल
Ans सीता राम गोयल
Q.8) किस भारतीय लेखक ने ‘The Immortals of Meluha (Shiva Trilogy)’ लिखी ?
A) दुर्जय दत्ता
B) रवींद्र सिंह
C) अमीश त्रिपाठी
D) शशि थरूर
Ans अमीश त्रिपाठी
Q.9) हाल ही मे ‘फ्रिगेट तवस्या ’ को किसने लांच किया है ?
A) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
B) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
C) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
D) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
Ans गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
Q.10) हाल ही में मिजोरम से किस देश को एंथोरियम फूलों का पहली बार निर्यात किया गया है ?
A) मलेशिया
B) सिंगापुर
C) थाईलैंड
D) जापान
Ans सिंगापुर
Q.11) निम्न में से कौन सा राज्य 11वीं एशियाई तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा ?
A) उत्तरप्रदेश
B) ओडिशा
C) गुजरात
D) राजस्थान
Ans गुजरात
Q.12) हाल ही में नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली ?
A) Sahle Work Zewde
B) Samia suluhu Hassan
C) Ellen Johnson Sirleaf
D) Netumbo Nandi Ndaitwah
Ans. Netumbo Nandi Ndaitwah
Q.13) ‘पंचतंत्र’, जो कहानियों का एक संग्रह है, इसे किसने लिखा ?
A) रूमी
B) अमर सिंह
C) जयदेव
D) विष्णु शर्मा
Ans विष्णु शर्मा
Q.14) ‘A Brief History of Time ’ पुस्तक किसने लिखी ?
A) स्टीफन हॉकिंग
B) अल्बर्ट आइंस्टाइन
C) जॉन वॉटसन
D) नील डेग्रास टायसन
Ans स्टीफन हॉकिंग
Q.15) पर्पल फेस्ट 2025 कहा आयोजित किया गया था ?
A) इंडिया गेट
B) राष्ट्रपति भवन
C) रेड फोर्ट
D) विज्ञान भवन
Ans राष्ट्रपति भवन
Q.16) नस्लीय भेदभाव उन्मूलन के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस 2025 कब मनाया गया ?
A) 19 मार्च
B) 20 मार्च
C) 21 मार्च
D) 22 मार्च
Ans 21 मार्च
Q.17) भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को सम्मानित करने के लिए शहीद दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 30 जनवरी
B) 23 फरवरी
C) 23 मार्च
D) 13 अप्रैल
Ans 23 मार्च
Q.18) दयानंद सरस्वती द्वारा लिखित पुस्तक कौन सी है ?
A) स्ट्रे बर्डस
B) सत्यार्थ प्रकाश
C) गीतांजलि
D) काबुलीवाला
Ans सत्यार्थ प्रकाश
Q.19) हाल ही में इंडियन सुपर लीग ने 2024–25 टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रायोजक किसे घोषित किया है ?
A) अमेजन
B) पॉकेमोन
C) टाटा ग्रुप
D) रिलायंस
Ans पॉकेमोन
Q.20) ‘वंदे मातरम् ’ गीत को अपने उपन्यास में किसने शामिल किया ?
A) मुरुगम पेरियार
B) लाल मखन सिंह
C) वीर सिंह सालगांवकर
D) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
Ans बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 25 March 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 25 March 2025 | Top News & GK Updates
- 25 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
-
24 मार्च 2025 के Current Affairs देखने के लिए यहां क्लिक करें
1 thought on “Today Current Affairs, Current Affairs, आज के टॉप करेंट अफेयर्स प्रश्न (25 मार्च 2025)”