नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “23 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 23 March Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.
Q.1) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
A) क्रिस्टी कॉन्वेंट्री
B) सेबेस्टियन को
C) थॉमस बाख
D) जियानी इन्फेंटिनो
Ans क्रिस्टी कॉन्वेंट्री
Q.2) हाल ही में आरबीआई सर्वेक्षण के अनुसार किस देश ने भारत के प्रेषण के सबसे बड़े स्रोत के रूप में संयुक्त अरब अमीरात को पीछे छोड़ दिया है ?
A) United Kingdom
B) United States
C) Saudi Arabia
D) Canada
Ans United States
Q.3) हाल ही में चीन ने किसके सहयोग से 12900 किलोमीटर का अंतर महाद्वीपीय अल्ट्रा सिक्योर क्वांटम सैटेलाइट लिंक स्थापित किया है ?
A) कनाडा
B) दक्षिण अफ्रीका
C) ऑस्ट्रेलिया
D) ब्राजील
Ans दक्षिण अफ्रीका
Q.4) निम्न में से कौन सूर्य के बाहरी वातावरण और सौर हवाओं का अध्ययन के लिए PUNCH नमक मिशन लॉन्च करेगा ?
A) इसरो
B) रोसकोसमोस
C) नासा
D) कासा
Ans नासा
Q.5) भारत में खनन को बढ़ावा देने के लिए खान मंत्रालय ने किस राज्य के साथ मिलकर पहली अन्वेषण लाइसेंस नीलामी को शुरू किया है ?
A) हरियाणा
B) महाराष्ट्र
C) उत्तरप्रदेश
D) गोवा
Ans गोवा
Q.6) हाल ही मे चर्चा में रहा ‘हीथ्रो एयरपोर्ट ‘ कहा स्थित है ?
A) न्यूयॉर्क
B) लंदन
C) पेरिस
D) टोक्यो
Ans लंदन
Q.7) हाल ही में चर्चा में रहा ‘माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ’ कहा स्थित है ?
A) जापान
B) फिलीपींस
C) चिली
D) इंडोनेशिया
Ans इंडोनेशिया
Q.8) महाराष्ट्र सरकार ने कला में उनके योगदान के लिए किस अनुभवी मूर्तिकार को ‘महाराष्ट्र भूषण’ सम्मानित करने का फैसला किया है ?
A) रतन टाटा
B) राम सुतार
C) लता मंगेशकर
D) अनीश कपूर
Ans राम सुतार
Q.9) बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को किस वर्ष में एक अलग राज्य के रूप में बिहार के गठन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है ?
A) 1912
B) 1947
C) 1956
D) 1971
Ans 1912
Q.10) हाल ही में भारतीय ओपन थ्रो प्रतियोगिता में सीमा ने डिस्कस थ्रो स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है ?
A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) कांस्य पदक
D) कोई पदक नहीं
Ans स्वर्ण पदक
Q.11) 11वी एशियाई तैराकी चैम्पियनशिप की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
A) चीन
B) जापान
C) दक्षिण कोरिया
D) भारत
Ans भारत
Q.12) हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट गेट्स फाउंडेशन ने डिजिटल गवर्नेंस मॉडल पर किस राज्य सरकार के साथ सहयोग किया है ?
A) कर्नाटक
B) महाराष्ट्र
C) तेलंगाना
D) मध्यप्रदेश
Ans महाराष्ट्र
Q.13) कौन सा देश आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का आधिकारिक पर्यटन स्थल भागीदार बन गया है ?
A) श्री लंका
B) मालदीव
C) थाईलैंड
D) इंडोनेशिया
Ans मालदीव
Q.14) हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन 2025 का महिला एकल खिताब जीतने वाली एन से यंग का संबंध किससे है ?
A) चीन
B) जापान
C) दक्षिण कोरिया
D) मलेशिया
Ans दक्षिण कोरिया
Q.15) ‘मैसूर दशहरा’ भारत के किस राज्य में एक भव्य उत्सव है, जिसमें शाही जुलूस सांस्कृतिक कार्यक्रम और सजाए गए हाथियों का प्रदर्शन होता है ?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) ओडिशा
D) तमिलनाडु
Ans कर्नाटक
Q.16) हाल ही में चर्चा में रही विश्व कप जीत पर आधारित ‘मार्च ऑफ ग्लोरी’ पुस्तक का संबंध किस खेल से है ?
A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) बैडमिंटन
D) टेबल टेनिस
Ans हॉकी
Q.17) कौन सा भारतीय राज्य केवल राज्य वरिष्ठ नागरिक आयोग विधेयक 2025 पारित करके वरिष्ठ नागरिक आयोग स्थापित करने वाला पहला राज्य बन गया है ?
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) केरल
D) महाराष्ट्र
Ans केरल
Q.18) लोकसभा सचिवालय ने AI-संचालित बहुभाषी संसदीय संचालन पहला ‘संसद भशिनी’ शुरू करने के लिए किस मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
A) Ministry of Home affairs
B) Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY)
C) Ministry of Parliamentary Affairs
D) Ministry of Communication
Ans Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY)
Q.19) हाल ही में व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन के लिए ‘PB- Money ’ किसने लांच किया है ?
A) पैसा बाजार
B) फ्लिपकार्ट
C) उबेर ईट
D) ओयो रूम्स
Ans पैसाबाजार
Q.20) 10वे रायसीना डायलॉग का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया गया ?
A) मुंबई
B) रांची
C) नई दिल्ली
D) भोपाल
Ans नई दिल्ली
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS
- Aaj ka Current Affairs – 23 March 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 23 March 2025 | Top News & GK Updates
- 23 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर