Today Current Affairs,Gk Today,24 March

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स (Current Affairs) की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।

हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स(Current Affairs) की जानकारी भी पा सकते हैं। “24 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Today Current Affairs,Daily Current Affairs, Gk Today, 24 March Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.

                  Today Current Affairs

 

Q.1) हाल ही में एकीकृत ‘त्रि सेवा’ विशेष बल अभ्यास ‘डेजर्ट हंट 2025’ कहां हुआ है ?

A) राजस्थान
B) मेघालय
C) पश्चिम बंगाल
D) गुजरात

Ans राजस्थान

Q.2) हाल ही में चर्चा में रही ‘दिया सलाई’ आत्मकथा का संबंध किससे है ?

A) अमृता देवी विश्नोई
B) मेघा पाटकर
C) कैलाश सत्यार्थी
D) अरुंधती रॉय

Ans कैलाश सत्यार्थी

Q.3) किस देश ने हाल ही में 42 दिनों के बाद अपने दूसरे मारवर्ग वायरस रोग ( MVD) के प्रकोप को समाप्त करने की घोषणा की जिसमें कोई नया मामला नहीं है ?

A) केन्या
B) युगांडा
C) तंजानिया
D) रवांडा

Ans तंजानिया

Q.4) त्रिनिदाद और टोबैगों के नए प्रधानमंत्री कौन हैं ?

A) कीथ राउली
B) कमला प्रसाद बिसेसर
C) स्टुअर्ट यंग
D) बासदेव पांडे

Ans स्टुअर्ट यंग

Q.5) हाल ही में G–20 व्यापार और निवेश कार्य समूह बैठक की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है ?

A) ब्राज़ील
B) भारत
C) दक्षिण अफ्रीका
D) ऑस्ट्रेलिया

Ans दक्षिण अफ्रीका

Q.6) हाल ही में केंद्रीकृत डेटाबेस पोर्टल ‘बॉण्ड-सेंट्रल’ किसने लांच किया है ?

A) RBI
B) SEBI
C) IREDA
D) SBI

Ans SEBI

Q.7) कुलसेकरपट्टीनम स्पेसपोर्ट से पहला लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान ( SSLV ) कब निर्धारित है ?

A) 2025
B) 2026
C) 2027
D) 2028

Ans 2027

Q.8) 57 वे सीनियर नेशनल खो–खो चैंपियनशिप का आयोजन 2025 में कहां किया जाएगा ?

A) भुवनेश्वर,ओडिशा
B) रांची, झारखंड
C) पुरी, ओडिशा
D) गुवाहाटी, असम

Ans पुरी, ओडिशा

Q.9) हाल ही में डेनमार्क के राजा द्वारा ‘Knight’s cross of the order of Dannebrog ‘ सम्मान किसे प्रदान किया गया ?

A) विजय शंकर
B) नटराजन चंद्रशेखर
C) राहुल बजाज
D) कुमार मंगलम बिड़ला

Ans विजय शंकर

Q.10) भारतीय सिनेमा में योगदान, सांस्कृतिक प्रभाव और जन सेवा के लिए किस दिग्गज तेलुगू फिल्म अभिनेता को यूके सरकार द्वारा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया ?

A) रजनीकांत
B) कमल हासन
C) चिरंजीवी
D) मोहन बाबू

Ans चिरंजीवी

Q.11) हाल ही में राजस्थान के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व मैं पहली बार किस दुर्लभ जंगली बिल्ली की तस्वीर खींची गई ?

A) Asiatic Wildcat
B)Caracal
C) Rusty- Spotted cat
D) Leopard cat

Ans Caracal

Q.12) तेलंगाना सरकार ने शिक्षा और रोजगार में ओबीसी के लिए आरक्षण का कितना प्रतिशत लागू करने की योजना की घोषणा की है ?

A) 33%
B)42%
C)50%
D) 56%

Ans 42%

Q.13) हाल ही में पंचायती राज मंत्रालय ने ‘सरपंच पति’ संस्कृति के खिलाफ डिजिटल मुहिम किसके साथ मिलकर शुरू किया है ?

A) अमूल
B) द वायरल फीवर
C) जी मीडिया
D) प्रसार भारती

Ans द वायरल फीवर

Q.14) हाल ही में भारत ने T-72 टैंको के लिए 1000 एचपी इंजन खरीदने के लिए किसके साथ अनुबंध किया है ?

A) अमेरिका
B) प्रांस
C) रूस
D) जर्मनी

Ans रूस

Q.15) हाल ही में ब्लू ओरिजन की’NS–30’ उड़ान के चालक दल में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री कौन है ?

A) तुषार मेहता
B) तुहीन कांता पांडे
C) गोपी थोटाकुरा
D) विजेंद्र गुप्ता

Ans तुषार मेहता

Q.16) हाल ही में पहले डॉल्फिन गणना के अनुसार सर्वाधिक डॉल्फिन की संख्या वाला राज्य कौन सा है ?

A) बिहार
B) उत्तरप्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) असम

Ans उत्तरप्रदेश

Q.17) हाल ही में जारी रिपोर्ट ‘ State of Climate 2024’ किस संस्था द्वारा प्रकाशित की गई है ?

A) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
B) ग्रीनपीस इंटरनेशनल
C) विश्व मौसम संगठन
D) इंटरगवर्नमेंटल पेनल ऑन क्लाइमेट चेंज

Ans विश्व मौसम संगठन

Q.18) 21 मार्च 2025 को न्यायमूर्ति हरीश टंडन को किस राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया ?

A) पश्चिम बंगाल
B) ओडिशा
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़

Ans ओडिशा

Q.19) किस भारतीय राज्य ने हाल ही में प्रति व्यक्ति ₹50 का पर्यटक प्रवेश शुल्क लगाया है ?

A) उत्तराखण्ड
B) सिक्किम
C) हिमाचल प्रदेश
D) मेघालय

Ans सिक्किम

Q.20) मार्च 2025 में भारत का दौरा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक कौन है ?

A) तुलसी गवार्ड
B) एंटनी ब्लिंकन
C) लॉयड ऑस्टिन
D) कमला हैरिस

Ans तुलसी गवार्ड

 

  • UPSC Current Affairs 
  • SSC & Banking Current Affairs 
  • UPSC Prelims 2025 Current Affairs 
  • Railway, NDA, CDS
  • Aaj ka Current Affairs – 24 March 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
  • Today’s Current Affairs: 24 March 2025 | Top News & GK Updates
  • 24 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

3 thoughts on “Today Current Affairs,Gk Today,24 March”

Leave a Comment

Exit mobile version