नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Best Sarkari News पर। हम जानते हैं कि सरकारी नौकरी, परीक्षा, और करंट अफेयर्स से संबंधित जानकारी हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए, हम आपके लिए रोज़ाना सुबह 7 बजे करंट अफेयर्स की ताजातरीन जानकारी लेकर आएंगे।
हमारा उद्देश्य है कि हम आपको सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करें, ताकि आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। हमारा मानना है कि सही समय पर सही जानकारी मिलना ही सफलता की कुंजी है, और यही कारण है कि हमारी वेबसाइट पर आप हर दिन सरकारी नौकरियों, परीक्षा से संबंधित खबरों के साथ-साथ करंट अफेयर्स की जानकारी भी पा सकते हैं। “19 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न”
Today Current Affairs, Daily Current Affairs, Gk Today, 19 March Current Affairs, 2025 Current Affairs, UPSC IAS, SSC CGL, & CHSL, RRB NTPC, Group D, BEST GK Questions And Answer.
Q.1) महिला उद्योगों को बिना गारंटी लोन देने के लिए अस्मिता लोन योजना किसके द्वारा चलाई गई ?
A) भारतीय रिजर्व बैंक
B) नाबार्ड
C) भारतीय स्टेट बैंक
D) वित्त मंत्रालय
Ans भारतीय स्टेट बैंक
Q.2) भारत की किस हवाई अड्डे ने प्रतिष्ठित एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ ) अवॉर्ड 2024 जीता है ?
A) छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट , मुंबई
B) केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट , बेंगलुरू
C) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट , दिल्ली
D) राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट , हैदराबाद
Ans इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली
Q.3) हाल ही में 2024 FIH महिला प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड किसने जीता है ?
A) वंदना कटारिया
B) सविता पूनिया
C) रानी रामपाल
D) नवजोत कौर
Ans सविता पूनिया
Q.4) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने शनि ग्रह के कितने नए चंद्रमा को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी है ?
A)100
B)115
C)140
D)128
Ans 128
Q.5) हाल ही में हॉकी इंडिया 2024 जमन लाल शर्मा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
A) दूरदर्शन
B) प्रसार भारती
C) आकाशवाणी
D) NDTV
Ans प्रसार भारती
Q.6) खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 में मेडल टैली में रैंक 1 किसने प्राप्त की ?
A) जम्मू और कश्मीर
B) हिमाचल प्रदेश
C) भारतीय सेना
D) उत्तराखण्ड
Ans भारतीय सेना
Q.7) राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?
(A) 15 फरवरी
(B) 16 मार्च
(C) 12 मई
(D) 5 अप्रैल
Ans.. 16 मार्च
Q.8) फरवरी 2025 के लिए ICC Mens player of the Month का खिताब किसने जीता ?
A) विराट कोहली
B) बाबर आजम
C) शुभमन गिल
D) जो रूट
Ans शुभमन गिल
Q.9) हाल ही में स्वीकृत चंद्रयान 5 मिशन पर कौन सा देश भारत के साथ सहयोग कर रहा है ?
A) रूस
B) संयुक्त राज्य अमेरिका
C) जापान
D) प्रांस
Ans जापान
Q.10) वाटर सस्टेनेबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन कहां किया गया था ?
A) मुंबई
B) बेंगलुरू
C) नई दिल्ली
D) चेन्नई
Ans नई दिल्ली
Q.11) दिल्ली आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को अपनाने वाला__ राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा।
A)32
B)33
C)34
D)35
Ans 35th
Note: 28राज्य + 8 केंद्र शासित प्रदेश
Q.12) हाल ही में प्रस्तुत महाराष्ट्र बजट 2025-26 का आकार (कुल बजट) कितना है ?
A) 5 लाख करोड़
B) 6 लाख करोड़
C) 7 लाख करोड़
D) 8 लाख करोड़
Ans 7 लाख करोड़
Q.13) उपग्रह डॉकिंग और अंडोकिंग का प्रदर्शन करने वाले चार देशों में से कौन सा देश है ?
A) संयुक्त राज्य अमेरिका
B) रूस
C) भारत
D) जापान
Ans भारत
Q.14) भारत के तेजस लड़ाकू विमान ने किस स्वदेशी हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
A) आकाश
B) अस्त्र ( गांडीव)
C) नाग
D) त्रिशूल
Ans अस्त्र (गांडीव)
Q.15) भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
A) Order of Australia
B) Order of zayed
C) Order of the British Empire
D) Grand officer of the order of the star and key of the Indian Ocean
Ans. Grand officer of the order of the star and key of the Indian Ocean
Q.16) भारत में ट्राई क्लोरो आइसोसायन्यूरिक एसिड रसायन के लिए किन देशों पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाया है ?
A) दक्षिण कोरिया और वियतनाम
B) चीन और जापान
C) जर्मनी और प्रांस
D) अमेरिका और ब्राजील
Ans चीन और जापान
Q.17) इंटरनेशनल मास्टर्स लीग ( IML ) 2025 के उद्घाटन में जीत के लिए इंडिया मास्टर टीम की कप्तानी किसने की ?
A) सौरभ गांगुली
B) राहुल द्रविड़
C) सचिन तेंदुलकर
D) अनिल कुंबले
Ans सचिन तेंदुलकर
Q.18) खेल मंत्रालय (sports Ministry )ने किस फेडरेशन से निलंबन (suspension )हटाया है ?
A) बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI)
B) बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ( BAI )
C) भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)
D) हॉकी इंडिया (HI)
Ans भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)
Q.19) भारत में पहली बार WORLD PARA GRAND PRIX का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
A) नई दिल्ली
B) चेन्नई
C) इंदौर
D) मुंबई
Ans नई दिल्ली
Q.20) भारत में STARLINK के जरिए इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए SPACE-X ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?
A) MTNL
B) VODAFONE IDEA
C) AIRTEL
D) BSNL
Ans Airtel & Jio
Q.21) चर्चित नेता ‘Luis Montenegro’ किस देश के प्रधानमंत्री है ?
A) स्पेन
B) ब्राजील
C) पुर्तगाल
D) अर्जेंटीना
Ans पुर्तगाल
- UPSC Current Affairs
- SSC & Banking Current Affairs
- UPSC Prelims 2025 Current Affairs
- Railway, NDA, CDS Current Affairs
- Aaj ka Current Affairs – 19 March 2025 | Daily Current Affairs in Hindi
- Today’s Current Affairs: 19 March 2025 | Top News & GK Updates
- 19 मार्च 2025 करेंट अफेयर्स: आज के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर